मिस एवं मिसेज उत्तर प्रदेश, क्वीन ऑफ एक्सीलेंस में मेरठ की मेघा गुप्ता चौधरी ने बाजी मारी

मेरठ की डा. मेघा गुप्ता चौधरी को पहनाया गया मिसेज यूपी क्वीन ऑफ एक्सीलेंस का ताज

Main Body

डॉ. आकांक्षा गोगना, क्रिएटिव आई फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत ब्यूटी पैजेंट मिस और मिसेज उत्तर प्रदेश, क्वीन ऑफ एक्सीलेंस सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले में मिसेज उत्तर प्रदेश , रूबी श्रेणी का ताज अपने नाम किया डॉ मेघा गुप्ता चौधरी ने । मेघा को मिसेज कॉन्फिडेंट के टाइटल से भी नवाजा गया। इस ब्यूटी पैजेंट में महिला सशक्तिकरण, सुंदरता और उत्कृष्टता का बेमिसाल व अनूठा संयोजन देखने को मिला। मेरठ की डॉ. मेघा गुप्ता चौधरी, पेशे से प्रोफेसर हैं। वो एक कथक डांसर भी है। उन्हें पेंटिंग और डांस करना पसंद है। मेघा विभिन्न तकनीकी विश्वविद्यालयों के लिए किताबें लिख चुकी हैं। जीतने के बाद, मेघा ने इस इवेंट के बारे में कहा कि महिलाएं चाहे तो जीवन के किसी भी पड़ाव में कुछ भी कर सकती हैं, इसलिए अपने आप को कभी कमतर न दिखाएं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

इसरोमांचककार्यक्रमकासंचालनजानेमानेसेलिब्रिटीहोस्टवअभिनेताअमनवर्मानेअपनेजीवंतअंदाजमेंकिया। फेमिनामिसइंडिया 2021 मान्यासिंहइसकार्यक्रममेंसेलिब्रिटीजूरीकीभूमिकामेंशामिलहुईऔरसभीप्रतियोगियोंकोखूबसराहा।मिसेजइंडियावर्ल्डवाइड 2018, कीर्तिमिश्रा, औरमिसेजयूनिवर्सएलोक्वेंट 2022, अल्पाशाहभीजूरीकाहिस्साबनी।उत्तरप्रदेशकीकईऔरअन्यहस्तियांभीइसकार्यक्रममेंसेलिब्रिटीजजकीभूमिकामेंकईशामिलहुई।उत्तरप्रदेशकेविभिन्नक्षेत्रोंसेऑडिशनराउंडद्वाराचयनित फाइनलिस्टोंनेरविवारको लखनऊ के होटलरेगनंटमेंहुएफिनालेमेंअपनीजगहबनायींऔरपेजेंटमेंकईराउंडसेगुजरनेकेबाद विजेता कोचुनागया।इसकार्यक्रमकामुख्यउद्देश्यमहिलाओंकोप्रोत्साहनदेनेकेसाथउनकीप्रतिमाकोएकनयामंचभीदेनाथा।जिसमेंपूरे उत्तरप्रदेशकीप्रतिभाशालीऔरआत्मविश्वासीमहिलाओंनेअपनेकौशलऔरव्यक्तित्वकाप्रदर्शनकिया।

क्रिएटिव आई फाउंडेशन की निदेशक डॉ. आकांक्षा गोगना ने फेमिना मिस इंडिया 2021 मान्या सिंह के साथ विजेता को ताज पहनाया। मिस और मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ एक्सीलेंस सीजन-2 की निदेशक डॉ. आकांक्षा गोगना ने इस आयोजन के बारे में कहा, हमें इस तरह के सफल आयोजन पर गर्व है, जो न केवल सुंदरता को बढ़ावा देता है। बल्कि प्रतिभा और आत्मविश्वास को भी बढ़ता है। हम भविष्य में भी इस परंपरा को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, क्रिएटिव आई फाउंडेशन महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके कल्याण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, और हम भविष्य में इसी तरह के आयोजनों की मेजबानी करने के लिए तत्पर हैं। जिसने महिलाओं को अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया। इस कार्यक्रम को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर व्यापक कवरेज मिला, जिसमें लोगों ने विजेताओं को बधाई दी और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए डॉ आकांक्षा गोगना क्रिएटिव आई फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *