शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों का चयन

गौहर अनवर संवाददाता

शोभित विश्वविद्यालय दे रहा है अपने छात्रों को नई उड़ान

मेरठ आज शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ परिसर में हाइक एजुकेशन द्वारा ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर एम.बी.ए., बी.बी.ए., बी.टेक., बी.सी.ए. और एम.टेक. पाठ्यक्रमों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार डबास द्वारा हाइक एजुकेशन की सीनियर कैंपस रिक्रूटमेंट स्पेशलिस्ट सुश्री पूरवी गुप्ता का हार्दिक स्वागत किया। इसके उपरांत कंपनी द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्री-प्लेसमेंट टॉक आयोजित की गई, जिसमें कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने समूह चर्चा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार जैसे विभिन्न चरणों में भाग लेकर अपने ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस प्लेसमेंट ड्राइव का सबसे गौरवपूर्ण क्षण यह रहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन ₹7.66 लाख प्रतिवर्ष के आकर्षक पैकेज पर हुआ।

इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.के. त्यागी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ करियर अवसर उपलब्ध कराने के लिए सदैव संकल्पित है। इस प्रकार की पहलें विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

निदेशक, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ डॉ. अभिषेक कुमार डबास ने कहा कि हमारा ध्येय है कि प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी प्रतिभा और परिश्रम के अनुरूप करियर के अवसर प्राप्त हों। आज हमारे विद्यार्थियों की इस सफलता ने हमें और भी प्रेरित किया है।

पूरे आयोजन के दौरान शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. नवीन कुमार, सुश्री रूपाली कन्नौजिया एवं प्रो. विजय महेश्वरी एवं छात्रों ने सक्रिय भूमिका निभाई और संपूर्ण गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *