देश के वीर शहीदों के सम्मान में कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ेंगे अंकुर कुमार धावक

गौहर अनवर र्सिटी इंचार्ज

मेरठ। शनिवार को सर्किट हाउस में पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ के बेटे हिमांशु सिद्धार्थ के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद मेरठ के शिवपुरम मोहकमपुर निवासी अंकुर कुमार धावक पुत्र नंदकिशोर के द्वारा देश के वीर शहीदों के सम्मान और नशा मुक्ति अभियान के अतंर्गत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लगभग 4000 किलोमीटर की मैराथन दौड़ के बारे में जानकारी देते हुए हिमांशु सिद्धार्थ ने बताया कि अंकुर कुमार धावक ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंटरनेशनल बुक आफ रिकॉर्ड में शामिल होने के लिए भी आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि अंकुर कुमार धावक ने भारत में आयोजित कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन दौड़ में भाग लेकर कई पदक हासिल किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अंकुर कुमार धावक 25 अक्टूबर 2025 को मेरठ से इस दौड़ की शुरुआत करेंगे। इस मैराथन दौड़ के आयोजक एकाक्षर ग्रुप नोएडा रोहित खारी होंगे।हिमांशु सिद्धार्थ ने आगे बताया कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इस दौड़ में भागने वाले अंकुर कुमार धावक देश के 11 राज्यों से होकर गुजरेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय पर स्पीड पोस्ट और ईमेल के द्वारा यह सूचना देते हुए मांग की गई है कि अंकुर कुमार धावक के द्वारा जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक वीर शहीदों के सम्मान और नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 4000KM की मैराथन दौड़ के दौरान इनके रूट के अनुसार उचित सुरक्षा, ठहरने के लिए सरकारी गेस्ट हाउस, ट्रैफिक कंट्रोल एवं एंबुलेंस एस्कॉर्ट उपलब्ध कराई जाए। वहीं इस दौड़ को लेकर जब अंकुश धावक से सवाल किया गया कि उन्हें इस दौड़ को देश के वीर शहीदों के सम्मान और नशा मुक्ति अभियान के अतंर्गत करने की प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होंने जवाब दिया कि हमारे देश के वीर जवान सीमाओं पर शहीद हो जाते हैं लेकिन कुछ दिन बाद ही हम लोग उन्हें भूल जाते हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए इसके अलावा आज देश में नशा सबसे बड़ी समस्या है इसी वजह से उन्होंने इस मैराथन दौड़ को देश के उन वीर शहीदों के नाम और नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत दौड़ने की शुरुआत करने का मन बनाया। वहीं प्रेस वार्ता में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि अंकुर कुमार धावक ने इतनी कम उम्र में जिस दौड़ को शुरू करने का हौसला किया है, उसकी प्रशंसा करने के साथ ही उसे जो भी सहयोग चाहिए होगा उसके लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *