खेलों को पंख दिए हौसलों ने खिलाड़ियों की यही भावना

गौरव यादव प्रमुख संपादक

पंख हौसलों की उड़ान संस्था ने खेल दिवस के उपलक्ष्य में किया खिलाडियों का सम्मान
राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच रैफ्री भी किये गए सम्मानित

खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 22 खेल प्रतियोगिताओं के खिलाडियों को भी किया सम्मानित
मेरठ,05 अक्टूबर, पंख हौसलों की उड़ान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा के संयोजन में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के विभिन्न स्कूलों कालेजों में 22 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गयी, खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो खो, सूटिंग, कुश्ती, दौड, स्केटिंग, करांटे,जंप रोप, कूडो,मार्शल आर्ट, जूडो, योगा, बालीबाल,चैस, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, हाकी, टगआफ वार के अलावा नृत्य और गायन, कला, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बालक बालिकाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं का आयोजन राम सहाय इंटर कालेज, बालेराम बृजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर, आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर, सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल एल ब्लाक शास्त्री नगर, एन ए एस डिग्री कालेज, आईपीएम कालेज, कैलाश प्रकाश स्टेडियम, और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में डा0 जे वी चिकारा वरिष्ठ चिकित्सक, प्रधानाचार्य राम सहाय इंटर कालेज श्री सुख नंदन त्यागी, बालेराम बृजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर श्री कृष्ण कुमार शर्मा, डा0 विनीत त्यागी प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कालेज, श्री रजनीश त्यागी प्रबंधक राम सहाय इंटर कालेज, श्री मयंक अग्रवाल एमडी आईआईएमटी गंगानगर, श्री नीरज सोम, सुश्री दीपशिखा रावत, श्री अशोक त्रिपाठी (कार्यक्रम सचिव) डा0 अमित जैन, डा0 संजय गुप्ता हैल्थ केयर हास्पिटल, डा0 सन्दीप गर्ग न्यूटीमा हास्पिटल, डा0 प्रदीप जैन विद्या कालेज मेरठ श्री पराग त्यागी, श्री रजनीश मित्तल, श्री विनीत सैनी। कोच एवं रैफ्री श्री ओमकार सिंह, जौनी चौधरी, सुनील, वीरपाल चौहान, कुमुद त्यागी, मौ0 नईम, सागर कश्यप , जय प्रकाश, मनोज, प्रिया, कवितपाल नीरज, अशोक त्रिपाठी, आदि का विशेष योगदान रहा।
पंख हौसलों की उड़ान संस्था व्दारा आयोजित प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के साथ साथ खेलों में रूचि की वृद्धि के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं (एकल एवं टीम गेम) का आयोजन किया गया जिससे कि मेरठ जनपद की उभरती खेल प्रतिभाओं की पहचान हो सके व उन्हें एक मंच प्रदान किया जा सके प्रतियोगिताओं में कक्षा एक से 12 तक के लगभग 15000 बालक बालिकाओं ने नि:शुल्क प्रतिभाग किया। ।
आज इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण, तथा कोच, रैफ्री एवं जनपद के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाडियों में श्री अनमोल वशिष्ठ, एथलैटिक्स जैबलिंग, आयुष वर्मा शौर्टपुट और डिस्कस, उमेश कौशिक पावर लिफ्टिंग, फातिमा जैबलिंग एथलैटिक्स।
सम्मान समारोह का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सभागार में किया गया, जिसमें लगभग 1500 खिलाड़ी, के अलावा, कोच, रैफ्री, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कोच रैफ्री एवं वरिष्ठ, संभ्रांत व प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय डा0 सोमेन्द्र तोमर उर्जा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्री अमित अग्रवाल विधायक केंट, श्री डीबी कपिल, श्री निमेष वशिष्ठ विभाग मन्त्री विश्व हिन्दू परिषद, श्री जे वी चिकारा कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यक्रम अध्यक्षचिकित्सक, श्री विपिन भडाना सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती अंजू वारियर, दीपक शर्मा, अंकित शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कन्हैया शर्मा एवं शिप्रा शर्मा ने किया
कार्यक्रम में भावना शर्मा ने इस खेल महाकुम्भ के आयोजन में सभी स्कूल कालेजों, विश्वविद्यालयों, स्टेडियम के प्रबंधक, प्रधानाचार्यो, कोच रैफ्री व व्यवस्था के सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। सभी प्रतियोगिताओं के खिलाडियों के पुरष्कार वितरण व सम्मान समारोह के समापन पर मुकन्द वल्लभ शर्मा व्दारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *