कुलदीप सिंह संवादाता
मेरठ,गत 34 वर्षाे की भांति इस वर्ष भी श्री राम भक्त हनुमान जी की 35वीं विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन श्री हनुमान शोभायात्रा समिति रजि0 द्वारा दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को किया गया। शोभायात्रा श्री सिद्धबली हनुमान मन्दिर सदर नया बाजार मेरठ कैण्ट से दोपहर को प्रारम्भ हुई तथा सदर क्षेत्र के मुख्य मार्गाे व बाजार से होती हुई मन्दिर स्थल पर समाप्त हुई।
यह शोभायात्रा मेरठ के प्रमुख धार्मिक आयोजनों मे से है। इस वर्ष शोभायात्रा में गणेशजी रथ उद्वघाटनकर्ता संजय रस्तोगी द्वारा किया गया। गणेश जी का तिलक सुनील कुमार द्वारा किया गया, राम दरबार तिलक आरती डा. शशिकांत शर्मा, अखण्ड जोत प्रज्जवलकर्ता विद्या विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रदीप कुमार जैन द्वारा किया गया, ध्वजारोहण राहुल दास द्वारा किया गया, हनुमान जी की प्रथम तिलक आरती संजय बैनर्जी, हनुमान जी यात्रा उदद्याटन राम कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। इस वर्ष 35वां हनुमान जी श्री विग्रह न्यू सैनिक नगर, कासमपुर स्थित नागमणि शिव मन्दिर में स्थापित होंगे। जिसे सेवादारों द्वारा दिनांक 07.10.2025 को मन्दिर स्थल से ले जाया जायेगा।
शोभायात्रा में दिल्ली एवं अन्य शहरों से आये प्रसिद्ध बैण्ड पार्टियों द्वारा धार्मिक भजनो द्वारा अपनी प्रस्तुती दी गई। यात्रा में श्री हनुमान जी के भव्य रथ एवं राम दरबार रथ एवं राम लला रथ प्रमुख आर्कषण का केन्द्र रहे, साथ ही विभिन्न भव्य झांकी भी धर्म प्रेमियों द्वारा सराही गई। शोभा यात्रा में गणेश जी का डोला, बैण्ड पार्टी, मारकण्डेय जी की झांकी, बालाजी की झांकी, शंकर जी, महाकाल का अखाड़ा (साउण्ड सहित) शहनाई पार्टी, दुर्गा जी की झांकी, काली का अखाड़ा देहरादून व मेरठ वामन भगवान, काली का अखाड़ा मास्टर बैण्ड पार्टी दिल्ली, राम दरबार की झांकी (साउण्ड सहित) एवं मुख्य डेाला हनुमान जी का शोभायात्रा में शामिल रही।
शोभायात्रा श्री सिद्धबली हनुमान मन्दिर सदर नया बाजार से प्रारम्भ होकर चौक पत्ता मौहल्ला से सोती गंज कुट्टी चौक से धानेश्वर मन्दिर चौक, दाल मण्डी, सरार्फा बाजार, ढोलकी मौहल्ला से हेकार पुलिस स्ट्रीट, सदर थाना, धर्मपुरी, बैंकर्स स्ट्रीट, सर्राफा बाजार, चौक बाजार, हनुमान चौक से धूम कर, आबूलेन फव्वारा चौक से होकर, दुर्गाबाड़ी स्कूल, तेली मौहल्ला, सदर कबाड़ी बाजार से होती हुई मन्दिर स्थल पर सम्पन्न हुई। पूरी यात्रा के दौरान सदर क्षेत्र का वातावरण पूर्णतः धार्मिक रहा।
शोभायात्रा में आये सभी अतिथियों, यजमानांे एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत श्री हनुमान शोभायात्रा समिति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आयोजन को सफल बनाने में श्री हनुमान शोभायात्रा समिति रजि0 के संरक्षक सुरज गुप्ता, मुख्य संयोजक ललित अग्रवाल, अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, महामंत्री पारस खण्डूजा, कोषाध्यक्ष अनुभव जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक सिंघल, सचिन गोयल, अमित गुप्ता, सौरभ भाटिया, नीरज धमेजा, सुबीर बैनर्जी, विवेक गौड़, राजीव टुटेजा, आदि लोग का मुख्य सहयोग रहा।