चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में फीस में हो रही अनियमिताओ ओर अव्यवथाओ को लेकर छात्र नेता विनीत चपराना पूर्व छात्र संघ महामंत्री अंकित अधाना ओर शान मोहमद के नेतृत्व मे कई कॉलेजों के सैकड़ों छात्र नारेबाजी करते हुए कुलपति कार्यालय पर धरना देकर बैठ गए कुलपति की अनुपस्थिति मे छात्रों ने कुलसचिव कार्यलय का घेराव कर दिया छात्रों ने रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा से एजेंसी पर ठीक से काम नही करने के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग रखी पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों की हफ्ते भर से गलत फीस कट रही थी उन्होंने एजेंसी ओर विश्विद्यालय के अधिकारियों को इसकी लिखित मे शिकायत दी लेकिन विश्विद्यालय प्रशासन ने जांच करना जरूरी नहीं समझा इस बीच हजारों छात्रों के गलत फीस पर ही फार्म भर गए अब यह करोड़ों रुपए की गलत फीस विश्विद्यालय के अकाउंट में जमा है ओर विश्विद्यालय प्रशासन पूरी तरह मौन है छात्रों ने विषम सेमेस्टर के रिजल्ट समय से घोषित नही होने पर बैक परीक्षा के लिए उन्हें समय ना मिलने से साल बर्बाद होने का आरोप लगाया उन्होंने स्पेशल बैक परीक्षा की मांग रखी छात्रों ने गलत फीस रिफंड के लिए ऑनलाइन व्यवस्था करने की मांग भी रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा से रखी है इस बीच प्रोजेक्ट फीस का मुद्दा भी उठा छात्रों ने एनईपी यूजी में प्रोजेक्ट विषय को ख़त्म करने की मांग उठाई उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट फीस परीक्षा शुल्क से भी अधिक है कॉलेजों में कोई कार्य नहीं किया गया इसलिए इसे खत्म किया जाना चाहिए परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ाने ओर 15 अप्रैल से प्रस्तावित एनईपी की परीक्षा के कार्यक्रम मे बदलाव की मांग भी की गई है छात्रों ने कहा है कि उन्हें पढ़ाई के लिए समय नहीं मिला है इसलिए परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया जाए इस दौरान शहर के कई कॉलेजों के सैकड़ों छात्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे छात्र नेता विनीत चपराना शान मोहम्मद आनंद प्रकाश सिद्धार्थ प्रशांत गौरव लवी खजुरी आशु गौस्वामी सूरज उम्मेद सिंह सिद्धांत रवि प्रधान रजत ठाकुर आदि छात्र मौजूद रहे।