कैंट क्षेत्र में टूटी पड़ी सड़कें खराब पानी के एटीएम जर्जर स्थिति को लेकर व्यापारियों ने बोर्ड घेरा ।

मेरठ आज सदर व्यापार मंडल द्वारा कैंट क्षेत्र में टूटी पड़ी सड़कें खराब पानी के एटीएम जर्जर स्थिति में बाथरूम टूटे डिवाइडर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें बेतहाशा बढ़ोतरी कर भेजे गए कूड़े के बिल वही हाउस टैक्स को भी कई गुना बढ़ाकर जनता को किया जा रहा परेशान इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर आज सदर व्यापार मंडल ने कैंटोंमेंट बोर्ड पर हल्ला बोल बोला कौन सुनेगा जनता व व्यापारियों की फरियाद अध्यक्ष सुनील दुआ महामंत्री अमित बंसल के नेतृत्व में कैंट क्षेत्र के सभी व्यापारियों को साथ लेकर विधायक अमित अग्रवाल सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भी इस समस्या से अवगत कराएंगे जब सैकड़ों व्यापारी छावनी परिषद पर पहुंचे तो वहां सीईओ ज्योति कुमार अपने कार्यालय में नहीं मिले वही अध्यक्ष सुनील दुआ महामंत्री अमित बंसल ने कहा कि अगर जल्द ही कैंट क्षेत्र की समस्त सड़कों का समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा छावनी परिषद पर हल्ला बोल में कोषाध्यक्ष सचिन चोपड़ा गुरनाम सिंह संजीव ओबरॉय राजेश खन्ना रूपेश श्रीवास्तव सरदार गिन्नी मुकेश यादव राजीव अहूजा विशाल आनंद निषेश अरोड़ा अमरदीप वाधवा रजत मेहंदी रत्ता अरुण शर्मा भूपेंद्र सिंह आदि व्यापारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *