शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने आईआईएम लखनऊ के नोएडा परिसर में आयोजित हुई मास्टर क्लास में लिया हिस्सा

*शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने आईआईएम लखनऊ के नोएडा परिसर में आयोजित हुई मास्टर क्लास में लिया हिस्सा*

युवा एंटरप्रेन्योर एवं टेक्नोलॉजी के आज की आधुनिक दुनिया में महत्व को देखते हुए शोभित विश्वविद्यालय के छात्र, IIM लखनऊ के नोएडा परिसर में आयोजित हुई मास्टर क्लास का हिस्सा बने। जिसमें आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस एवं ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को विस्तृत रूप से समझाया गया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को माइक्रोसॉफ्ट
कंपनी के डाटा वैज्ञानिक श्री अनिल अरोड़ा ने व्याख्यान दिया एवं ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी को श्री अजय सिंह ने विस्तृत रूप दिया। कार्यक्रम के उपरांत बिलक्लेप के फाउंडर श्री गौरव गुप्ता ने अपनी जीवनी एवं बीते हुए दिनों को साझा किया। किस तरह कठिनाइयों का सामना करते हुए अपनी कंपनी खड़ी की और एक सफल एंटरप्रेन्योर बने। इसके
उपरांत छात्रों ने IIM लखनऊ के इनक्यूबेशन सेंटर का भ्रमण किया एवं जाना कि किस प्रकार छोटे स्टार्टअप को बड़ा आकार एवं सफलता मिलती है। इस कार्यक्रम को शोभित विश्वविद्यालय के इंटरपरेनयोरशिप सेल ने अपने छात्रों के लिए आयोजित किया| इंटर्नशिप सेल की फैकल्टी एडवाइजर डॉ. नवनीश त्यागी, डॉ. येवगेनिया झारीखोवा एवं आशीष धीमान ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
बिलक्लैप जैसे कई इनक्यूबेटरों को देखने का ऐसा अविश्वसनीय अनुभव प्राप्त करने के बाद, छात्रों ने करियर में ऊंचाइयां हासिल करने का विश्वास व्यक्त किया। शोभित विश्वविद्यालय ई-सेल के छात्र अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया कि गौरव गुप्ता जी के संघर्ष ने उन्हें वास्तव में प्रेरित किया है और अब वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और अधिक दृढ़ता के साथ आगे आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *