शिक्षा महाकुंभ- 2023 एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

मेरठ। श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय व सक्षम एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में एनसीआर के एक पांच सितारा रिजॉर्ट में आयोजित “शिक्षा महाकुंभ 2023” में 12वीं में विभिन्न बोर्ड की परीक्षाओं में 95% एवं इससे अधिक अंक लाने वाले मेधावीयों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, इसके साथ ही इन मेधावियों को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले विभिन्न स्कूलों के 4 दर्जन से अधिक प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर “स्वामी विवेकानंद सम्मान” से नवाजा गया।
वेंकटेश्वरा संस्थान एवं सक्षम एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “शिक्षा महाकुंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 2023” का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन शिक्षाविद डॉ अमित चौहान, “तुलसी मैन” के नाम से विख्यात “डॉ राजीव राज” आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। कैरियर सलाहकार एवं लाइफ कोच डॉ उज्जवल सिंह, विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं कैरियर कंसलटेंट डॉ अनुभूति चौहान ने युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यकर्मों के बारे में विस्तार से उनका मार्गदर्शन किया।
शिक्षा महाकुंभ 2023 की सफलता से गदगद वेंकटेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरी ने 95% या इससे अधिक अंक लाने वाले मेधावीओं को इंजीनियरिंग आईटी एवं मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में बिल्कुल “निशुल्क शिक्षा” देने की प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ राकेश यादव, कुलसचिव डॉ पीयूष पांडे, मेरठ परिसर से डॉक्टर प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव मारूफ चौधरी, विक्रांत चौधरी, अवनीश सिंह, नीतू एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *