वेंक्टेश्वर संस्थान में ’’स्किल इण्डिया-मेक इन इण्डिया’’ पर संगौष्ठी

-वेंक्टेश्वर संस्थान में ’’स्किल इण्डिया-मेक इन इण्डिया’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय संगौष्ठी
-भारत युवाओ का देश, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ’’स्किल इण्डिया-मेक इन इण्डिया’’ से आज देश में ’’अन्तोदय’’ तक युवाओ के जीवन में सकारात्मक बदलाव के साथ ’’राष्ट्रीय आय’’ में हुई अप्रत्याशित बढोत्तरी- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
-भारत को विश्व की ’’स्किल कैपिटल’’ बनाने की प्रधानमंत्री मोदी जी के मिशन में सहभागिता करते हुए देश में सबसे ज्यादा वोकेशनल/स्किल पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है वेंक्टेश्वरा – डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।
-स्किल इण्डिया, नवाचारो एवं प्रौद्योगिकी के दम पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर धाक जमा रहे है भारतीय युवा- डॉ0 श्रीमति साजिया आजिथ, चेयरमैन, सी0एस0एम0एस0 इंस्टीट्यूट कालीकट केरला।
मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ’’स्किल इण्डिया-मेक इन इण्डिया, इटस इम्पैक्ट तत्वाधान एण्ड चेलेन्ज’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय संगौष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से आये शिक्षाविदो ने ’’स्किल इण्डिया डिजीटल इण्डिया, मेक इन इण्डिया’’ के दम पर भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के देश को विश्व की ’’स्किल कैपिटल’’ बनाने के मिशन में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आवहृान किया। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी के साथ मिलकर देश भर से आये शिक्षाविदों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन कांफ्रेन्स हॉल के राष्ट्रीय संगौष्ठी का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो0 राकेश यादव, मुख्य अतिथि डॉ0 चिन्नामणि, डॉ0 साजिया आजिथ, कुलसचिव प्रो0 पीयूष पाण्डेय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर एटीएस समूह के डॉ0 एम0 असलम, मारूफ चौधरी, विक्रान्त चौधरी, अरूण गोस्वामी, नीतूश्रीपाल, अखिल नायर, एस0एस0 बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *