भू-माफिया खनन माफिया पर कार्यवाही

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रशासन ने की तैयारी

आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक
भू-माफिया एवं खनन माफिया पर करें सख्त कार्यवाही आयुक्त
सरकारी जमीन पर काबिज लोगो का चिन्हांकन कर उनके विरूद्ध करें कार्यवाही सेल्वा कुमारी जे0
मंडल में लंबित विवेचनाओ का शीघ्र किया जाये निस्तारण आईजी
वांछित अपराधियो के विरूद्ध पुलिस सक्रिय रूप से करें कार्रवाई-नचिकेता झा
आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू-माफिया हो या खनन माफिया समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण पर प्रभावी एवं लगातार कार्यवाही चलती रहे। सरकारी जमीन पर काबिज लोगो का चिन्हांकन कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। जाम से निजात पाने हेतु उन्होने संबंधित अधिकारी को वैध टैक्सी व बस स्टैण्ड की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
आईजी ने कहा कि आगामी त्योहार के दृष्टिगत अभी से तैयारी शुरू कर दी जाये। उन्होने कहा कि पिछले पांच वर्षो का रिकार्ड निकालकर विवादित बिन्दुओ पर तैयारी करना सुनिश्चित करें। गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिला बदर का आपराधिक इतिहास देखते हुये अवधि को बढ़ाया जाये।
उन्होने गुंडा एक्ट गैंगस्टर अधिनियम हत्या लूट डकैती महिलाओ के विरूद्ध अपराध यथा-अपहरण पॉक्सो एक्ट अनुसूचित जाति जनजाति के विरूद्ध अपराध आदि की मंडलीय समीक्षा की। उन्होने शस्त्र अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मंडल में जहरीली शराब की कोई घटना न हो इसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने मंडल में लंबित विवेचनाओ की संख्या की समीक्षा करते हुये कहा कि इस पर ध्यान देते हुये शीघ्र निस्तारित कराया जाये। वांछित अपराधियो के विरूद्ध पुलिस सक्रिय रूप से कार्यवाही करें। अभियोजन के अंतर्गत पॉक्सो हत्या बलात्कार जैसे अपराधो में हुये निर्णयो की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य जनपदो के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *