मेरठ की काजल काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन में 10वीं परीक्षा में देश में दूसरे स्थान पर

आईसीएससी दसवीं परीक्षा के परिणाम ने मेरठ की काजल ने देश में नाम चमका दिया सोफिया गर्ल्स स्कूल की 10वीं की छात्रा काजल गोयल ने 500 में से 998 अंक प्राप्त कर केवल मेरठ नही उत्तर प्रदेश नही बल्कि देश में दूसरा स्थान हासिल किया है काजल आईसीएसई के नेशनल टॉपर शुमार है 9 मेधावी से मात्र एक नंबर पीछे रही नेशनल टॉपर को 499 अंक मिले हैं जबकि मेरठ की काजल को 99 पॉइंट 6 0% 498 अंकों के साथ दूसरी पोजीशन मिली है काजल की इस उपलब्धि पर स्कूल शिक्षक और मेरठ के लोग खुशियां मना रहे हैं मेरठ के शंभू नगर निवासी काजल गोयल के पिता संजय गोयल बिजनेसमैन और सादगी पसंद व्यक्ति है जबकि इनकी मां पिंकी गोयल गृहिणी है काजल गोयल का कहना है वह गायनोकोलॉजिस्ट बनना चाहती है साथ ही अभी से नीट की परीक्षा की तैयारी तैयारी में जुट गई है काजल कभी भी समय तय कर पढ़ाई नहीं बल्कि नियमित रूप से स्कूल क्लासेस करते हुए प्रतिदिन कोर्स को पूरा करती है काजल के अनुसार लक्ष्य स्पष्ट और उसके अनुसार मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित मिलती है काजल ने एसएसटी कंप्यूटर साइंस गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं जबकि अंग्रेजी साइंस में 99 और हिंदी में 98 अंक प्राप्त किए हैं काजल की खुशी में आसपास के लोग भी खुशियां मना रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *