समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय लखनऊ समेत सभी जिला कार्यालयों में आज महान समाज सुधारक एवं विचारक महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती मनाई गयी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश मुख्यालय पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत थे। उन्होने गरीबों, पिछड़े, दलितों और महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनका पूरा जीवन कार्य और उनके विचार आज लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने स्त्रियों को शिक्षित करने के लिए विशेष कार्य किया था।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक अवधेश प्रसाद, पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, पूर्व विधायक पवन पाण्डेय, विधायक अतुल प्रधान, सर्वेश अम्बेडकर, प्रदीप यादव एडवोकेट, सोनू कन्नौजिया, जुगुल किशोर बाल्मीकि, पासी जयवीर सिंह, पारस नाथ यादव जिलाध्यक्ष अयोध्या, मनोज जायसवाल, कपिल देव, के0के0 श्रीवास्तव, डा0 हरिश्चन्द्र, अमृत राजपाल समेत बड़ी संख्या नेताओं और कार्यकर्ताआं ने महात्मा ज्योतिबा राव फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।
राजेन्द्र चौधरी
मुख्य प्रवक्ता