सपा ने ज्योतिबाफुले को याद करा

आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह की अध्यक्षता में ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। पार्टी कार्यालय ज़ैल रोड पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर मिठाइयां बांटी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को हुआ।

वह भारतीय समाजसुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। सितम्बर 1873 में इन्होंने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं व पिछड़े और अछूतो के उत्थान के लिए इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे।

निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा बाबर चौहान खरदौनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे। इनकी जीवनसाथी सावित्रीबाई फुले का मूल उद्देश्य स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना, बाल विवाह का विरोध, विधवा विवाह का समर्थन करना रहा था।

रवीन्द्र प्रेमी ने कहा कि शिक्षा प्रदान कराने में, स्त्रियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में उन्होंने एहम योगदान दिया।

इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष चौधरी जयवीर सिंह बाबर चौहान खरदौनी संगीता राहुल रविंदर प्रेमी मृदुला यादव नेहा गौर धर्मेंद्र मलिक अजय अधाना निरंजन सिंह आदि कार्यकर्ता रहे।

चौधरी जयवीर सिंह
ज़िला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मेरठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *