भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर चल रहे सामाजिक न्याय सप्ताह अभियान के निमित्त भारतीय जनता युवा मोर्चा मेरठ महानगर ने संगठनात्मक सभी 16 मंडलों में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया,
यह चिकित्सा शिविर 16 स्थानों पर सुबह 10:00 बजे शुभारंभ हुए जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता ने आकर अपना निशुल्क जांच कराई, जिसमें मुख्य रुप से प्यारेलाल जिला अस्पताल में कमल दत्त शर्मा जी व महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकुर कुशवाह ने कैंप का उद्घाटन किया, साबुन गोदाम सामुदायिक केंद्र पर महानगर अध्यक्ष श्री मुकेश सिंघल जी ने उद्घाटन कर जनता को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों के हित के लिए कार्य कर रही है उसी सेवा के चलते आज भारतीय जनता पार्टी अपने 43वे स्थापना दिवस के उपलक्ष पर प्रत्येक बस्ती मोहल्ले में युवा मोर्चा द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर लगाकर निशुल्क चिकित्सा देने का प्रयास कर रही है और हमारा लक्ष्य है हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक यह सुविधा पहुंचाएं इसी क्रम में माधव नगर मंडल तारापुरी समुदायिक केंद्र पर महामंत्री व कार्यक्रम प्रभारी महेश बाली जी ने उद्घाटन किया गंगानगर सामुदायिक केंद्र पर महामंत्री राजकुमार सोनकर जी ने उद्घाटन किया फूलबाग सूरजकुंड समुदायिक केंद्र पर महामंत्री अरविंद मारवाड़ी जी ने उद्घाटन किया ब्रह्मपुरी इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल पर महामंत्री पीयूष शास्त्री जी ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक मेरठ कैंट पियूष शर्मा जी, शहर विधानसभा संयोजक मयंक वर्मा जी, दक्षिण विधानसभा संयोजक अखिल गोयल जी, महामंत्री विनोद जाटव जी अंबर अग्रवाल जी, अक्षित यागी जी, कमल मित्तल जी, रमन खुराना जी, विक्रम शर्मा जी,नेमू पंडित जी, मंडल अध्यक्ष हरीश साहू जी, राहुल राणा जी,राहुल राघव जी हेमंत शाक्य जी ,विशांत त्यागी जी प्रशांत सूर्यवंशी जी ,विवेक त्यागी जी ,नितिन गर्ग जी ,आयुष कौशिक जी, भारत शर्मा जी वरुण कुमार जी अमन सिंघल जी ईशु आहूजा जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।