हिलाल बदायूँनी को मिली मानद डॉक्टरेट की उपाधि

बदायूँ – देश भर में अपने संचालन व शायरी से प्रसिद्धि अर्जित करने वाले शायर हिलाल बदायूँनी की उपलब्धियों में एक और बड़ा इज़ाफ़ा हुआ है । यूएसए एवं अफ्रीका की सेंट्रल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी ने साहित्य के क्षेत्र में ख्याति एवं विशिष्ठ उपलब्धियों व योगदान के लिए कस्बा वज़ीरगंज निवासी सुप्रसिद्ध शायर को मुम्बई में 8 अप्रैल शनिवार को वर्ष 2023 की डॉक्टरेट मानद उपाधि प्रदान की है। हिलाल बदायूँनी की इस उपलब्धि पर देश के नामचीन साहित्यकारों शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

जनपद बदायूँ के वज़ीरगंज निवासी हिलाल बदायूँनी बचपन से साहित्य में रुचि रखतें हैं और किशोरावस्था से मंचों पर लगातार सक्रिय रहे हैं एवं तकरीबन 15 वर्ष से लगातार देश भर के मुशायरा कवि सम्मेलन में अपने संचालन से अपनी ही नहीं बल्कि जिले के नाम को और रौशन किया है। हिलाल बदायूँनी के देश ही नहीं बल्कि सरहद पार चाहने वालों की तादाद में भी एक दम से इज़ाफ़ा हुआ है और उनके सोशल एकाउंट्स पर हज़ारों फॉलोवर्स विदेशों से उनकी सरहाना करते आये हैं। हिलाल बदायूँनी ने अब तक राष्ट्र स्तर के साहित्यिक कार्यक्रमों में देश के प्रख्यात साहित्यकारों के साथ साथ कई अंतरराष्ट्रीय मुशायरों का संचालन भी किया है। इसके साथ हिलाल बदायूँनी आर्टिस्ट्स वेलफेयर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं जिसके जरिये उन्होंने विदेश के साहित्यकारों से ऑनलाइन मध्यस्थता स्थापित कर उनके साक्षत्कार भी किये हैं। हिलाल बदायूँनी की कई म्यूज़िक एलबम मार्केट में आ चुकीं हैं जिन्हें देश के मशहूर गायकारों ने अपनी आवाज़ दी हैं एवं जिओ म्यूज़िक ने भी अपनी कॉलर्स ट्यून में शामिल किया है। इस वर्ष हिलाल बदायूँनी की उर्दू ग़ज़लों की किताब ‘ ताबानी ‘ एवं देवनागरी में ‘ गुफ्तगू चाँद से ‘ का विमोचन भी किया जाएगा। इन तमाम साहित्यिक उपलब्धियां एवं शैक्षिक योग्यता को देखते हुए सेंट्रल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी अफ्रीका एवं यूएसए ने गत शनिवार को होटल रेगेंज़ा नवी मुम्बई में आयोजित कन्वोकेशन समारोह में गोल्ड मैडल एवं मानद डॉक्टरेट से नवाजा है। इस मौके पर
इयूरो एशियन यूनिवर्सिटी नार्थ यूरोप के वाइस चांसलर डॉक्टर सेबेस्टियन मेंडिस, सेंट्रल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी के एशिया हेड डॉ गिरिशम वकोली, मुम्बई यूनिवर्सिटी के फार्मर हैड डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक यन्दे, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी यूएसए के रेक्टर डॉ सिजीत कैनहोयो आदि के अलावा अन्य प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद रहीं।

मालूम हो कि मानद डॉक्टरेट, विश्वविद्यालय द्वारा किसी शख्स को उसके उत्कृष्ट काम या समाज में बेहतरीन योगदान देने के लिए दिया जाने वाला अकादमिक सम्मान है, जिससे विश्वविद्यालय की भी गरिमा बढ़ती है। इसकी शुरुआत 15वीं शताब्दी में आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से हुई थी।
हिलाल बदायूँनी ने बताया कि उन्होंने साहित्यिक सेवाओं के लिए देश प्रदेश से कई महत्त्वपूर्ण सम्मान प्राप्त किये हैं एवं वो बेसिक शिक्षा विभाग बदायूँ में भी गणित के अध्यापक हैं । हिलाल बदायूँनी इसी के साथ यूजीसी में उर्दू विषय पर भी शोध के छात्र हैं परंतु कुछ किताबें लिखने और सर्विस की व्यस्तता के कारण अभी रिसर्च वर्क पूरा नहीं कर पा रहे हैं लेकिन सेंट्रल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि देकर ये कमी भी पूरी कर दी।
बतातें चलें कि इससे पूर्व भी देश के कई साहित्यकारों व कलाकारों को मानद उपाधियाँ प्रदान हो चुकी हैं जिनमें
अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, जावेद अख़्तर, शाहरुख खान, अनुपम खेर, कविता कृष्णमूर्ति, उदित नारायण, शबाना आज़मी, एआर रहमान, शिल्पा शेट्टी विद्या बालन अक्षय कुमार शर्मिला टैगोर शंकर महादेवन प्रियंका चोपड़ा आदि के नाम प्रमुख हैं। जनपद निवासी हिलाल बदायूँनी को मानद डॉक्टरेट की डिग्री एवं गोल्ड मैडल प्राप्त होने पर देश के मशहूर साहित्यकारों एवं शुभचिंतकों के शुभकामनाएं पेश की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *