स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का आयोजन

कुलदीप सिंह संवाददाता

मेरठ, 13 सितंबर 2025: शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी), मेरठ के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस हैकथॉन में 35 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 10 उत्कृष्ट टीमों का चयन किया गया है। चयनित टीमें आगामी दिनों में एआईसीटीई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल ने छात्रों का मूल्यांकन मुख्यतः विचार की व्यवहार्यता , प्रस्तुति, टीम के भीतर समन्वय , आत्मविश्वास तथा विकास के नैतिक पहलुओं के आधार पर किया। इन्हीं मानदंडों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ 10 टीमों को अंतिम रूप से चुना गया।

हैकथॉन में प्रस्तुत विषयों में किसानों के लिए एआई-पावर्ड पर्सनल फार्मिंग असिस्टेंट तथा छात्रों के लिए डिजिटल मेंटल हेल्थ एवं साइकोलॉजिकल सपोर्ट सिस्टम जैसे विचार विशेष रूप से प्रभावशाली रहे। ये पहलें सीधे तौर पर समाज की गंभीर समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करती हैं।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.के. त्यागी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों की शोध व नवाचार क्षमता को दिशा देती हैं। हमारे छात्रों ने जिन सामाजिक समस्याओं को चुना है, वे भविष्य में परिवर्तनकारी सिद्ध होंगी।
प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) जयानंद ने कहा कि शोभित विश्वविद्यालय के छात्र केवल डिग्री हासिल करने वाले स्नातक नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन प्रॉब्लम सॉल्वर बनकर सामने आ रहे हैं। यह उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक तैयारी और संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है।
इसके उपरांत कंप्यूटर साइंस विभाग की निदेशक प्रो. (डॉ.) निधि त्यागी ने कहा कि विश्वविद्यालय के बी.टेक. कंप्यूटर साइंस छात्र तकनीक के माध्यम से समाज की चुनौतियों के समाधान में योगदान कर रहे हैं। यह हैकथॉन उनकी रचनात्मकता और नवाचार क्षमता का स्पष्ट प्रमाण है।

आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर के रूप में अविनव पाठक, शिखा चौधरी, पर्नय और प्रियंका सैनी शामिल रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. ममता बंसल,राजेश पांडेय, जयंता महतो, डॉ. अनिकेत, डॉ. मनोज और डॉ. राखी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
अंत में सभी विजेता टीमों को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
यह आयोजन न केवल छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि शोभित विश्वविद्यालय समाज की प्रासंगिक समस्याओं को तकनीकी समाधान के माध्यम से दूर करने के लिए नवोन्मेषी युवा तैयार कर रहा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र कोऑर्डिनेटर हार्दिक भाटी, दिवाकर, आदित्य , अनन्या, तनिषा सिरोही का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *