उपज पत्रकार संगठन का चुनाव संपन्न, अजय चौधरी अध्यक्ष, ललित ठाकुर महामंत्री, विश्वास राणा निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित

कुलदीप सिंह ,संवाददाता

मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया [ट्रेड यूनियन पंजीकृत संगठन] के नियमावली अनुसार शुक्रवार को जिला स्तरीय चुनाव संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया रोडवेज बस अड्डे के सामने दिल्ली रोड स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स में जिला निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल की देखरेख में सम्पन्न कराई गई।
जिला अध्यक्ष पद पर अजय चौधरी और पवन शर्मा ने दावेदारी की थी। महामंत्री पद के लिए ललित ठाकुर, लियाकत मंसूरी और लोकेश कुमार मैदान में थे, जबकि जिला कोषाध्यक्ष पद पर विश्वास राणा ने नामांकन किया था।
चुनाव में कुल 106 सदस्यों में से 70 ने मतदान किया। इस प्रकार 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान से पहले आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पिछले तीन वर्षों की गतिविधियों पर चर्चा की गई और संगठन की भावी रणनीति तय की गई।
महामंत्री पद पर ललित ठाकुर ने 47 मत हासिल करके बहुमत से जीत दर्ज की। जबकि लियाकत मंसूरी को 8 और लोकेश कुमार को 2 वोट प्राप्त हुए। इस पद पर 13 मतपत्र निरस्त किए गए।
जिला अध्यक्ष पद पर अजय चौधरी को 65 वोट मिले, जबकि पवन शर्मा को केवल 2 वोट मिले। 3 मतपत्र निरस्त घोषित किए गए। जिला कोषाध्यक्ष पद पर विश्वास राणा निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचित जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, महामंत्री ललित ठाकुर और कोषाध्यक्ष विश्वास राणा को निर्वाचन अधिकारी जगमोहन शाकाल ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने संगठन की मजबूती पर बल दिया और एकजुट होकर उपज को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *