प्रदेश उपाध्यक्ष बने अजय चौधरी

उपज के प्रदेश उपाध्यक्ष चुने गए अजय चौधरी

मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया) की आम सभा एवं कार्यकारिणी बैठक वाराणसी में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विभिन्न पदों के लिए सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न कराए गए।

इस अवसर पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव त्रियुग नारायण तिवारी, उत्तर प्रदेश पत्रकार मान्यता समिति के सचिव भारत सिंह तथा वाराणसी के एमएलसी धर्मेंद्र सिंह राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार एवं उपज अध्यक्ष विनोद बागी ने किया। निर्वाचन अधिकारी राजीव शुक्ल ने नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की और चुनाव परिणाम घोषित किए।

चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष पद पर सर्वेश कुमार सिंह, महामंत्री पद पर आनंद कारण तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से वरिष्ठ पत्रकार एवं उपज जिला अध्यक्ष अजय चौधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

ज्ञात हो कि वरिष्ठ पत्रकार अजय चौधरी पिछले एक दशक से संगठन की मजबूती और पत्रकार हितों के लिए निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे वर्ष 2019 में उपजा के अध्यक्ष तथा इसके बाद उपज के अध्यक्ष रह चुके हैं। लगभग 17 वर्षों से पत्रकारिता में अपनी सेवाएँ दे रहे अजय चौधरी के चयन पर मेरठ सहित प्रदेशभर के पत्रकारों एवं संगठन पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *