Meerut : सिटीजन वॉइस की एक विशेष बैठक का आयोजन आज समाजसेवी विनोद कुमार खटीक के गंगा नगर स्थित कार्यालय पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी हर्षवर्धन बिट्टन के द्वारा की गई और संचालन सिटिजन वॉइस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने किया। बैठक में सामाजिक सरोकारों पर विमर्श करने के साथ अभी कुछ दिन पहले एक व्यक्ति का जीवन बचाने वाले कॉन्स्टेबल सिद्धांत तोमर और होमगार्ड हरिओम बैंसला का माल्यार्पण करने के साथ उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिटीजन वॉइस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने कहा कि गंगानगर थाना क्षेत्र के अन्दर एक युवक ने फॉसी लगाकर अपना जीवन समाप्त करने की कोशिश की थी, जब यह सूचना डॉयल 112 गाड़ी पर तैनात कॉन्स्टेबल सिद्धांत तोमर और होमगार्ड हरिओम बैंसला को मिली, तो दोनों तुरन्त वहां पहुंचे और इन्होंने कमरे का ताला तोड़कर युवक की जिंदगी बचाने के लिए जो अथक प्रयास किया, वह वास्तव में मानवीय सरोकारों को उत्कृष्टता प्रदान करता है, साथ ही समाज के लिए भी उत्कृष्ट उदाहरण है। इस अवसर पर प्रशान्त कौशिक, पूनम शर्मा, सीमा शर्मा, प्रेम कुमार शर्मा, जगमोहन शाकाल, सुरेन्द्र शर्मा, जीतू सिंह नागपाल, विनोद खटीक, श्री विनोद खटीक (प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय खटीक समाज, भरत शर्मा पार्षद, अतुल त्यागी निक्कू, सौरभ दिवाकर शर्मा, पुनीत शर्मा, श्री खेमचंद प्रधान रजपुरा, दीपक शर्मा, हर्षवर्धन बिट्टन, कैप्टेन डॉक्टर गुलशन शर्मा, गौरव यादव, ललित त्यागी, नीरज वशिष्ठ, मुकेश त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
