कुलदीप सिंह संवादाता
मेरठ: बरसात के मौसम में संक्रामक बिमारियों से बचाव जागरूक अभियान के तहत डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सिटीजन वॉइस के द्वारा एक बैठक का आयोजन आज सोमवार 8 सितम्बर को अन्नपूर्णा मंदिर के मीटिंग हॉल में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश (डीएमओ) और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुक्तक सम्राट डॉ. ईश्वर चंद्र गम्भीर उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजभूषण गुप्ता ने की और कार्यक्रम का संचालन सिटीजन वॉइस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने किया। बैठक में विचार रखते हुए सिटीजन वॉइस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने कहा बरसात के मौसम में संक्रामक बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डेंगू, मलेरिया जैसी मच्छर जनित बिमारियों के संक्रमण का खतरा भी अधिक होता है, ऐसे में यह जरुरी है कि अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहने के साथ साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। आज की बैठक इसी उद्देश्य के लिए रखी गई है जिससे इस गम्भीर विषय पर सार्थक विमर्श हो सकें और विशेषज्ञों के साथ इसके निदान और सतर्कता पर विचार-विमर्श कर सकें। मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश ने कहा कि बरसात के मौसम में यह ध्यान रखना बहुत आवश्यक है कि कहीं भी पानी जमा ना हो पाएं, क्योंकि जहां भी पानी जमा होगा, वहां पर मच्छरों के पैदा होने का खतरा उतना ही बड़ा होगा। डॉ. सत्यप्रकाश ने कहा कि जैसे कूलर के पैड को बदलने में लोग लापरवाही करते हैं, जबकि गर्मी समाप्त होते ही कूलर को जब बंद कर रखा जाता है, तो उसके पैड को भी निकाल कर उसे जला देना चाहिए, क्योंकि कूलर के पैडो में मच्छर के अंडे चिपक जाते हैं और इनकी लाइफ ढाई साल तक रहती है। इसी प्रकार से घरों पर लोग टायर या जुते टांग देते हैं जिससे किसी की नजर ना लगे, लेकिन वह इनकी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते, जिस वजह से इनके अन्दर पानी जमा हो जाता है और इनमें मच्छर पैदा हो जाते हैं, साथ ही तमाम तरह की जानकारियां देने के साथ डीएमओ ने स्वास्थ्य सम्बन्धी सवालों के जवाब देकर सभी की जिज्ञासाओं को शांत किया। डॉ. ईश्वर चंद्र गम्भीर ने सामाजिक विषयों पर लिखे मुक्तक सुना कर सामाजिक विषयों पर अपना दृष्टिकोण रखा और कहा कि समाज में इसी तरह के जागरुकता के कार्यक्रम निरन्तर होने चाहिए, जिससे लोगों को जानकारियां मिल सके। मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल ने कहा कि डॉ. सत्यप्रकाश ने जो जानकारियां दी हैं, वह वास्तव में बहुत ही उपयोगी है। अन्नपूर्णा मंदिर के संरक्षक ब्रजभूषण गुप्ता ने कहा कि बरसात के मौसम में बिमारियों को खतरा बढ़ता है, ऐसे में यह जरुरी है कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ घरों में कहीं भी गंदा पानी जमा ना हो पाएं, इसके लिए ध्यान देना चाहिए। पूर्व पार्षद और पत्रकार जगमोहन शाकाल ने कहा कि डेंगू, मलेरिया जैसी बिमारियों से बचाव के लिए सतर्कता अपनानी बेहद जरूरी है। सतर्कता ही बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। सीडब्ल्यूसी सदस्य पूनम शर्मा ने कहा कि स्वयं को और परिवार के स्वास्थ्य को लेकर सभी को सजग रहना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता संगीता पंडित ने कहा कि आम आदमी का जागरुक होना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मीरा मिश्रा ने कहा कि जो जानकारी डॉ. सत्यप्रकाश ने दी है, उस पर हम सभी को अमल में लाते हुए उन्हें अन्य लोगों तक भी पहुंचाना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश शांडिल्य ने कहा डेंगू, मलेरिया ऐसी बिमारी है, जो स्वास्थ्य पर बड़ा नकरात्मक प्रभाव डालती है, इसलिए क्षेत्रों में समय-समय पर अगर दवाईयों का छिड़काव होता रहे, तो इससे मच्छरों की वृद्धि को रोका जा सकता है। युवा कवि और शिक्षाविद् राजीव शर्मा ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उठाया। इस अवसर पर ब्रजभूषण गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. सत्यप्रकाश और विशिष्ट अतिथि डॉ. ईश्वर चंद्र गम्भीर को मोतियों की माला और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रशान्त कौशिक, राजीव शर्मा गम्भीर, जगमोहन शाकाल, जीतू सिंह नागपाल, ब्रजभूषण गुप्ता, पूनम शर्मा, संगीता पंडित, मीरा मिश्रा, डॉ. सत्यप्रकाश और डॉ. ईश्वर चंद्र गम्भीर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।