शहीद चन्द्रभान द्वार पर किया ध्वजारोहण

 

मेरठ मवाना। शहीद चन्द्रभान स्मारक समिति के तत्वाधान में शहीद चन्द्रभान जी के बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद चन्द्रभान द्वार पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया और उसके उपरान्त समिति के कार्यालय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने शहीद चन्द्रभान का स्मरण करते हुए उनके द्वारा राष्ट्रहित में किये गये बलिदान की सराहना की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि देश के रणबाकुरों एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की यादों को हमेशा अपने सीने में बनाये रखना चाहिए। उपाध्यक्ष युसूफ कुरैशी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से देश की युवा पीडी को भी प्ररेणा मिलती ह,ै शहीदों की कुर्बानियों के चलते ही देश आजाद हुआ था ओर हमे हमेशा शहीदों की कुर्बानियों को याद करना चाहिए। । समिति सचिव गजेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि मवाना तहसील ने स्वतंत्रता संग्राम के आन्दोलन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है ओर यहां के वीरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। कोषाध्यक्ष डा0 असलम एडवोकेट ने कहा कि इसी मवाना की धरती ने शहीद चन्द्रभान जैसे रण बाकुरे को जन्म दिया है ओर शहीद चन्द्रभान की कुर्बानियों को हमेशा याद किया जायेगा। उन्होंने शहीद चन्द्रभान के संबंध में विस्तार से बताया और उनकी कुर्बानी से मवानावासियों को सीख लेने का आहवान किया।
अध्यक्षता अध्यक्ष अजय सिंह ने तथा संचालन कोषाध्यक्ष डा0 एम0 असलम ने किया। बैठक में इस मौके पर अनिल त्यागी, अधिवक्ता मो0 महताब, राजकुमार अधिवक्ता, राजेन्द्र सिंह अटोरा, अधिवक्ता नईम राणा,अधिवक्ता मो0 फरहाज, लोकतंत्र रक्षक सैनानी विनोद कामिल, नवेद बब्लू, रियाजूदीन मलिक, गुलफाम, शहजाद फरीदी, राजू कश्यप, सन्नी अरोडा,, विकास रस्तौगी, वसीम सैफी, शाहनवाज ठेकेदार, रोहित वालमीकि, मोहित कश्यप, इकबाल बुलाकी, विकास गुम्बर, दीपक अरोडा, अयाज अहमद, प्रधानाचार्य रोशन मैमख् तेजांस चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *