मेरठ। जाट महासभा द्वारा पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ राजनेता मा. सत्यपाल मलिक जी को चौधरी चरण सिंह पार्क, मेरठ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मेरठ मण्डल अध्यक्ष चौ.सत्येन्द्र सिंह तोमर ने उनके राजनीतिक जीवन और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि—
“सत्यपाल मलिक जी का सम्पूर्ण जीवन संघर्ष, सेवा और सिद्धांतों के प्रति निष्ठा का प्रतीक रहा। वे कई बार विधायक एवं सांसद रहे तथा पाँच राज्यों—बिहार, जम्मू-कश्मीर, गोवा, मेघालय और ओडिशा—में राज्यपाल पद की गरिमामयी जिम्मेदारी निभाई। अपने प्रत्येक दायित्व के दौरान उन्होंने किसानों और आम जनता के हितों से कभी समझौता नहीं किया। चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों और विचारधारा को आत्मसात कर उन्होंने सदैव किसान, मजदूर और गरीब वर्ग की आवाज़ को बुलंद किया। सत्यपाल मलिक जी ने चौधरी चरण सिंह जी के साथ माया त्यागी प्रकरण में जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व करते हुए किसानों और महिलाओं के सम्मान के लिए अग्रणी भूमिका निभाई। अफसोस की बात है कि 5 अगस्त को लंबी बीमारी के पश्चात उनका निधन हो गया, जिससे भारतीय राजनीति ने एक सच्चा जननेता खो दिया।”
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता चौ. धर्मपाल सिंह (पूर्व चेयरमैन) ने की तथा संचालन ज़िला अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने किया। इस अवसर पर जाट महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह नीलकंठ, प्रवक्ता गजेन्द्र सिंह पायल, सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व मंत्री शाहिद मंज़ूर,पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मिकी, विधायक अतुल प्रधान, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रोनक खत्री, युवा नेता आर्यन सिंह, रालोद क्षेत्रीय महासचिव विक्रांत जावला, इं. सत्येन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र बफावत, राज मलिक सहित सभी दलों के वरिष्ठ नेता, गणमान्य समाजसेवी एवं महासभा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
सभा के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।