मेरठ। राष्ट्रीय लोक दल के जिला कार्यालय, मेरठ में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, SC/ST आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी, जिला प्रभारी गौरव चौधरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह तोमर, ब्रह्मपाल सिंह, संगीता दोहरे, नीलम तोमर, अभिमन्यु सिंह, विनय मल्लापुर, नरेश चौधरी, प्रतीक जैन, बिजेन्द्र भाटी, चंद्रवीर सिंह, सुधीर चौधरी,आर्यन सिंह, एड. जयराज सिंह, अजीत प्रताप सिंह, प्रशांत चौधरी, अक्षय मलिक ,आशीष पिंटू, धर्मपाल सिंह, संदेश कुमार, डॉ. देवेंद्र गौतम, प्रताप लोहिया, जितेंद्र प्रधान, नासिर, हरबीर सिंह, आर्यन सिंह, वरुण कर्णवाल, ऋषभ सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मा. सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय लोक दल के सिद्धांतों व किसान-श्रमिक हितों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत, राष्ट्रीय लोक दल सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन की वर्तमान स्थिति, सदस्यता विस्तार की प्रगति तथा आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।