निपुण भारत मिशन, कायाकल्प योजना, मिड-डे मील योजना आदि – के क्रियान्वयन के सम्बंध में की बैठक

 

महेंद्र गिरी संवाददाता

बागपत, जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में बेसिक शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों – निपुण भारत मिशन, कायाकल्प योजना, मिड-डे मील योजना आदि के क्रियान्वयन एवं नियमित समीक्षा हेतु जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन कार्यक्रमों के समीक्षा बिंदुओं पर गहन चर्चा करने और उनके सक्रिय एवं प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों के समग्र विकास हेतु सभी योजनाओं का सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से संचालन अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से समयबद्ध एवं निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा तथा मिड-डे मील योजना के अंतर्गत पोषण एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में भौतिक संसाधनों के विकास एवं रखरखाव, तथा निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों की आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक कौशल को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदमों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *