शहर क़ाज़ी लखनऊ से मिले नवाब

महेंद्र गिरी संवाददाता

 

बागपत, लखनऊ के शहर क़ाज़ी व ऐशबाग़ ईदगाह के शाही इमाम एवं इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया लखनऊ के अध्यक्ष मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली से बागपत के रहने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान देश में मुसलमानों की मौजूदा स्थिति, शिक्षा व्यवस्था, गंगा जमुनी तहज़ीब और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने खास तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में मुस्लिम युवाओं को बेहतर अवसर देने और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने की ज़रूरत पर बल दिया। उन्होंने क़ौमी एकता को देश की मजबूती और विकास का मार्ग बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सांस्कृतिक एकता और सामाजिक न्याय के माध्यम से हम एक समृद्ध और समावेशी समाज की ओर अग्रसर हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद व सांप्रदायिकता का अंत होने एवं शांति व सौहार्द को इंसानियत के लिए आवश्यक बताया। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक धारा में गंगा-जमुनी तहज़ीब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राष्ट्र की एकजुटता ही देश के विकास का आधार है। उन्होंने देश निर्माण हेतु शिक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शिक्षा सामाजिक गतिशीलता का माध्यम है, इससे समाज के हर वर्ग का उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समाज के मुद्दों को गंभीरता से ले रही है और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के सभी तबकों के साथ संवाद स्थापित करना कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *