जन समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त कार्यालय का किया घेराव

गौरव अनवर ,संवाददाता

मेरठ। महानगर कांग्रेस कमेटी मेरठ के अध्यक्ष रंजन शर्मा और पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल स्थित नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव कर जन समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम की विफलताओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि महानगर की दलित, अल्पसंख्यक व मलिन बस्तियों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। न तो नियमित रूप से कूड़ा उठाया जा रहा है, और न ही मच्छरों की दवा का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने मांग की कि इन बस्तियों में पीने के पानी की टंकियों की सफाई हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम के किरायेदारों पर मूल किराए के अतिरिक्त लगाए जा रहे जीएसटी, सर्विस टैक्स और 12.50% ब्याज की समीक्षा की जाए, क्योंकि यह अनुचित आर्थिक बोझ है। पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि शहर की सड़कों, गलियों और कॉलोनियों में बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक है, जिससे नागरिकों का जीवन असुरक्षित हो गया है। रोजाना सैकड़ों लोग इनके हमले का शिकार हो रहे हैं। कांग्रेस के द्वारा नगर आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में जो मांगें रखी गईं हैं, उनमें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाए। गृहकर नाम परिवर्तन के शासनादेश (दिनांक 9.5.2025) को शीघ्र लागू किया जाए। अप्रैल 2025 से बंद गृहकर संबंधी कार्य को अविलंब प्रारंभ किया जाए। 272 करोड़ की गंगाजल परियोजना अब तक शुरू नहीं की गई, फिर भी जनता से 8.5% गृहकर वसूला जा रहा है; इसे रोका जाए। नगर निगम रिकॉर्ड रूम में उर्दू लिपिक की नियुक्ति की जाए, जिससे उर्दू में रिकॉर्ड प्राप्त करने में सुविधा हो सके। GIS सर्वे के आधार पर भेजे गए गलत नोटिसों को निरस्त किया जाए। कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने बताया कि महानगर कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि उपरोक्त जनहित से जुड़ी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो पार्टी नगर निगम के विरुद्ध बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रंजन शर्मा, अवनीश काजला, हरिकिशन अम्बेडकर, सलीम खान, तनवीर इलाही, सलीमुद्दीन शाह, डॉ. संजीव अग्रवाल, रविंद्र सिंह, कमल जायसवाल, संजय कटारिया, राज केसरी, रोहित पाराशर, पीयूष रस्तोगी, रीना शर्मा, के.डी. शर्मा, सुनीता मंडल, नरेश नेगी, राशिद चौहान, रमाकांत शर्मा, विनोद सोनकर, विजय राणा, नसीम राजपूत, रोबिन नाथ गोलू, प्रवेश पारिवाल, सुरेंद्र शर्मा, राजू यादव, राजू मोरला, गफ्फार मलिक, मुजाहिद, राजपाल आर्य, सचिन शर्मा, प्रवेश पालीवाल, नौशाद, संजीव जायसवाल, अश्विनी जायसवाल, शोएब साबरी, डॉ इकबाल, सुमित कुमार, नेमपाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *