शोभित विश्वविद्यालय में नए प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ का उद्घाटन

गौहर अनवर, संवाददाता

डॉ. अभिषेक कुमार डबास को प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ का निदेशक नियुक्त किया

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ में हवन के साथ नए प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सभी को अपना आशीर्वचन प्रदान किए। कुलाधिपति ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही नहीं, बल्कि उन्हें उद्योग एवं व्यवसाय की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जाए। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ इस दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और छात्रों को उनके उज्ज्वल करियर के लिए सशक्त बनाएगा। कार्यक्रम के दौरान सीनियर एचआर निदेशक प्रो. (डॉ.) देवेंद्र नारायण द्वारा डॉ. अभिषेक कुमार डबास को प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ का निदेशक नियुक्त कर आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया। कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. के. त्यागी ने नवनियुक्त निदेशक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट डॉ. अभिषेक कुमार डबास को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र हमारी प्राथमिकता हैं, और हमें विश्वास है कि यह नया प्रकोष्ठ छात्रों को प्रशिक्षण से लेकर प्लेसमेंट तक एक सशक्त मार्गदर्शन प्रदान करेगा, जिससे वे प्रतिस्पर्धी वैश्विक परिदृश्य में अपनी पहचान बना सकें। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक कुमार डबास ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक छात्र को व्यावहारिक प्रशिक्षण और उत्कृष्ट प्लेसमेंट अवसर उपलब्ध कराए जाएं। हम उद्योगों से सक्रिय साझेदारी कर छात्रों की दक्षताओं का विकास करेंगे और उन्हें रोजगार के लिए पूरी तरह सक्षम बनाएंगे।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. (डॉ.) जयानंद, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता, कुलसचिव डॉक्टर गणेश भारद्वाज, आउटरीच निदेशक डॉ. नेहा वशिष्ठ, प्रो प्रमोद कुमार गोयल, डॉ अंशु चौधरी, राज किशोर सिंह,उप कुलसचिव रमन शर्मा अन्य विभागों के निदेशकगण एवं संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *