गौहर अनवर संवाददाता
मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र में पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर सब्जी मार्केट में चल रहे जुए के अवैध धंधे पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह की टीम ने छापेमारी कर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी की टीम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान लालकुर्ती पुलिस और बीआई लाइन चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह से बनाई गई दूरी ने थाना लालकुर्ती पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि जुए के इस अवैध धंधे को चलाने वाला मुख्य आरोपी अजय खटीक, जोकि भाजपा अनुसूचित मोर्चे का पूर्व अध्यक्ष होने का दावा करता है, मौके से फरार हो गया। हालांकि भाजपा नेताओं ने अजय खटीक से कोई भी संबंध होने से इनकार किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर अजय खटीक के भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो भी मौजूद हैं। बता दें कि कैंट बोर्ड क्षेत्र के लालकुर्ती स्थित हंडिया मोहल्ले में सब्जी विक्रेताओं के लिए फड बनाए थे। जिनमें से कुछ विक्रेताओं ने अपनी फड़ो को झुग्गियों में तब्दील कर लिया था। उन्हीं झुग्गियों में से एक झुग्गी खुद को भाजपा नेता बताने वाले अजय खटीक के नाम पर आवंटित थी। पुलिस के मुताबिक अजय खटीक के खिलाफ पहले भी जुआ और सट्टेबाजी के मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को लगातार जुए के इस अड्डे की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके चलते उनकी टीम ने लालकुर्ती पुलिस को सूचना दिए बिना छापेमारी कर मौके पर जुआ खेल रहे चेतन, रईस, संजय, दिनेश चंद्र,रविंद्र, साहिल, सईद अहमद, मोहम्मद अख्तर, बबलू, भूपेंद्र, राजेश, बृज सिंह और योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।