कुलदीप सिंह ,संवादाता
- मुजफ्फर नगर :कांग्रेस पार्टी ने किसान नेता राकेश टिकैत जी के साथ हुई घटना की निंदा की पूर्ण समर्थन का आश्वासन बीते दिन जनपद मुज़फ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राकेश टिकैत जी के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कांग्रेस पार्टी ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। आज जीआईसी ग्राउंड, मुज़फ्फरनगर में आयोजित किसान पंचायत में *कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय के निर्देशानुसार कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया और टिकैत को पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन और एकजुटता का संदेश दिया।पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस मेरठ अवनीश काजला ने अपने फोन के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी श्री अजय राय रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा की राकेश टिकैत से वार्ता करवाई। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए हर स्तर पर सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी दोहराया कि किसानों के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती रही है और आगे भी निभाती रहेगी। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अश्वनी गुर्जर, हर्ष चौधरी, प्रभात शर्मा, मुस्तजाब चौधरी, सुमित विकल, शहरयाब मुखिया, अजीम प्रधान, दिनेश चौधरी, विशाल चौधरी और रोहित चौधरी शामिल थे।