शोभित विश्वविद्यालय में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर ‘सामाजिक एवं प्रबुद्ध समागम’ का भव्य आयोजन

कुलदीप सिंह, संवादाता

मेरठ: शोभित विश्वविद्यालय में “चुनावी सुधार एवं लोकतांत्रिक दक्षता” विषय पर सार्थक संवाद को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक विचारोत्तेजक सत्र ‘सामाजिक एवं प्रबुद्ध समागम’ का आयोजन किया गया। इस सत्र का मुख्य विषय ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ रहा, जिसमें संवैधानिक, प्रशासनिक एवं आर्थिक पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में माननीय कुलाधिपति श्री कुँवर शेखर विजेन्द्र जी, माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.के. त्यागी जी, मुख्य अतिथि श्री चौधरी देवेंद्र सिंह जी (पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा उत्तर प्रदेश) एवं विशिष्ट अतिथि श्री करूनेश नंदन गर्ग जी (पूर्व अध्यक्ष, भाजपा मेरठ एवं महानगर समन्वयक – एक राष्ट्र, एक चुनाव) ने अपने विचार साझा किए।

श्री चौधरी देवेंद्र सिंह जी ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी परिवर्तन है जो गरिमापूर्ण शासन, राजनीतिक स्थिरता और निरंतर विकास की नींव रखता है।
श्री करूनेश नंदन गर्ग जी ने इस पहल को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे चुनावी खर्चों और बार-बार होने वाले चुनावों की आवृत्ति में कमी आएगी तथा जनभागीदारी में वृद्धि होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय कुलाधिपति श्री कुँवर शेखर विजेन्द्र जी ने शिक्षा संस्थानों की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों को न केवल नीति-निर्माण संबंधी संवादों में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए, बल्कि भविष्य के जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण भी करना चाहिए।
कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.के. त्यागी जी ने कहा कि ऐसे संवाद युवाओं को लोकतंत्र की जड़ों से जोड़ते हैं और उन्हें विचारशील, जागरूक एवं उत्तरदायी नागरिक के रूप में तैयार करते हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशकगण, सभी संकाय सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की और अपने विचार भी साझा किए। सभी ने एक स्वर में इस विषय की प्रासंगिकता को स्वीकारते हुए इसके विभिन्न पहलुओं पर सारगर्भित प्रश्न पूछे और सार्थक संवाद में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *