मेरठ 26 तारीख को होने वाले जन आक्रोश मार्च कार्यक्रम के संबंध में जो घटना पहलगाम में हुई है के विरोध में 26 तारीख में एक आक्रोशित मार्च निकाला जाएगा जिसकी आज योजना बैठक थी योजना बैठक में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता और नवीन गुप्ता जी व जिसमें शहर के सभी व्यापारी वर्ग के लोग आम जनमानस प्रतिष्ठित लोग अनेकों समाजिक संस्थाएं शहर रामलीला कमेटी सूरजकुंड रामलीला कमेटी कैंट रामलीला कमेठी ,
आर्य समाज, जाट समाज, बाल्मीकि समाज, जाटव समाज,संपूर्ण हिंदू समाज ने बैठक में भाग लिया और संयुक्त व्यापार संघ के आह्वान पर सब लोगों ने बंद का समर्थन किया जिसमें जिसमें पेट्रोल एसोसिएशन
आई एम ए,
आई आई ए और सभी प्रकार के व्यापार संघों का बंद को लेकर समर्थन प्राप्त हो गया है जिसमें मेरठ पूर्णतः बंद रहेगा पेट्रोल एसोसिएशन ने एक बजे तक बंक ने का समर्थन दिया है
नोट 26 अप्रैल दिन शनिवार सुबह 10 बजे आक्रोश मार्च मंगल पांडे चौक बुढ़ाना गेट से शुरू होकर छिपी टैंक होते हुए
कमिश्नरी पार्क पर संपन्न होगा
और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा
