पहलगांव में हुए हमले में दिवंगतों की शांति के लिए प्रार्थना

विजय प्रेमी ,संवादाता

मेरठ  आर्य समाज मेरठ द्वारा संचालित बच्चों के स्कूल स्वामी श्रद्धानंद शिशु विहार में आज सुबह की प्रार्थना के अंतर्गत एक विशेष यज्ञ का आयोजन कश्मीर पहलगांव में हुए दिवंगत हुए भारतीय भाइयों की आत्म शांति हेतु किया गया । बच्चों को अपने देश के प्रति जागरूक रहने के लिए संबोधन दिया गया। कविताओं के माध्यम से बच्चों को समझाया गया कि अब समय आ गया है कि हमें बराबर देश के प्रति जागरूक रहना पड़ेगा। , पाकिस्तान के दुष्कृत्यों का इलाज पूरे देश को निश्चित रूप से अब करना ही है । बेकसूरों की जान लेने वाले पाकिस्तानी दरिंदों को करारा सबक सिखाना होगा। पापी पाकिस्तान को मिट्टी में मिलाना होगा , वर्षों से हिंदुस्तान पाक आतंक को झेल रहा है जिससे हमें अब माननीय मोदी जो, अमित शाह जी, माननीय राज नाथ जी निजात दिलाएंगे, पूरा विश्व भारत के साथ है, पाक को खाक में मिलाने का संकल्प मोदी जी कर ही चुके हैं ।कल्पना से भी परे इसका इंतजाम अब होके रहेगा। मोदी जी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। ये शब्द कहे पूर्व प्रधान कवि विजय प्रेमी जी ने, दो मिनिट का मौन धारण कर सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रधाना चार्य अनिता गर्ग , तथा समाज के पुरोहित श्री जगदीश शास्त्री जी ने मंत्रोच्चार कर प्रार्थना कराई । बच्चों से देश भक्ति के गीतों को सुना गया। प्रेमी जी ने हिंदू शक्ति पर अपने छंदों का गान किया और बच्चों से भी बुलवाया गया।।
सुन ले पाकिस्तान, सुन ले पाकिस्तान
तेरी ईट से ईट , बजा देगा ये हिंदुस्तान।
तेरी जमीन में तुझको, गाड़ के आयेगा हिंदुस्तान।।
सुन ले पाकिस्तान सुन ले पाकिस्तान।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *