मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मेडिकल कॉलेज में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज किया लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्यनरत विद्यार्थियों द्वारा पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में एक कैंडल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज किया
इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।
उक्त कैंडल मार्च के दौरान छात्रों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई तथा शांति और सौहार्द की अपील की गई।
छात्रों ने कहा कि हम पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम शांति और सौहार्द की अपील करते हैं।
मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस कैंडल मार्च के माध्यम से हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखा पाएंगे और शांति की दिशा में एक कदम बढ़ा पाएंगे।
कैंडल मार्च के समापन पर, छात्रों ने शांति और सौहार्द की अपील की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।
उपरोक्त कैंडल मार्च में मेडिकल कॉलेज मेरठ के संकाय सदस्य, सीनियर व जूनियर रेसिडेंट विद्यार्थीगण नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
