सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गरीबों को ठगने

गौरव यादव ,संवादाता

आरूषी सुंद्रियाल के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गरीबों को ठगने वाली पूनम पोल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इसाई धर्म के कुछ व्यक्तियों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के वादे करके गरीब लोगों से पैसा ठगने का मामला सामने आया है। देहरादून की पूर्व मेयर प्रत्याशी आरूषी सुंदर्याल के नेतृत्व में आज ब्रह्मपुरी चौक में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने ईसाई धर्म की पूनम पॉल की चालाकी का सच उजागर किया।

आरूषी सुंदर्याल ने बताया कि आस्था रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के नाम पर गरीबों से पैसा ठगे और फिर उनकी धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का घटनाक्रम सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि पूनम पॉल ने गरीब महिलाओं, अनुसूचित जाति के हिन्दुओं और मुसलमान महिलाओं को धोखा देकर उनसे पैसा लिया है और इसके बाद उनकी धार्मिक भावनाओं का अपमान करके उनकी आस्था को ठेस पहुंचाई है। पूनम पॉल द्वारा अनुसूचित जाति के हिन्दुओं का जाती वाचक शब्द बोल कर अपमान भी किया जाता रहा है।

वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें पूनम पॉल के अपराध के खिलाफ महिलाएं बयान देती स्पष्ट दिखाया गया है। आरूषी सुंदर्याल ने देहरादून पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। शाइना नामक मुस्लिम महिला का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर पूनम पॉल उनपर ईसाई धर्म में परिवर्तित होने का दबाव बनाने लगी, वहीं कुछ ऐसा ही आरोप वाल्मीकि समाज के शानू कुमार का भी है की पूनम पाल द्वारा उन पर भी ईसाई धर्म में परिवर्तित होने का दबाव बनाया गया।
आरूषी सुंदर्याल ने इस मामले में न्याय की मांग की है और न्यायिक कार्रवाई के लिए पुलिस और सरकार से सहायता की गुहार लगाई है। यह मामला धार्मिक भावनाओं का अपमान करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता को दर्शाता है। प्रदर्शन में मौजूद वार्ड 75 के पार्षद मुकीम ने कहा कि, “मेरे संज्ञान में आया है कि पूनम कॉल द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने हेतु मेरी मोहर का दुरुपयोग किया गया है यदि इसके साक्षी सामने आए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ज़ीनत खान, शाइना, शानू कुमार, रणजीत कोर, मोनिका गौतम, रानी, शमा, विमलेश, आशा इत्यादि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *