गौरव यादव संवादाता
मेरठ ,लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता के नेतृत्व में निरंतर छात्रहित में कार्य कर रहा है एवं नई नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ में चल रहे Mednova 2025 चार दिवसीय वार्षिक ऐकडेमिक सम्मेलन के तीसरे दिन विभिन्न स्किल वर्कशॉप्स का आयोजन किया गया।
सम्मेलन के तीसरे दिन की शुरुआत सर्जरी विभाग द्वारा आयोजित बेसिक स्यूचरिंग स्किल्स वर्कशॉप से हुई।
इस सत्र में प्रतिभागियों को सिलिकॉन पैड और वास्तविक ऊतकों पर स्यूचर मटेरियल्स, बेसिक नॉट्स और टांके लगाने की तकनीकों का अभ्यास कराया गया।
तत्पश्चात् मेडिसिन विभाग के सहयोग से इनहेलेशनल थेरेपी और डायबिटिक फुट पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें इन दोनों विषयों से संबंधित आधुनिक उपचार विधियों और रोग प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई।
सम्मेलन में बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) वर्कशॉप भी आयोजित की गई, जहाँ प्रतिभागियों ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) जैसी आपातकालीन जीवन रक्षक तकनीकों का अभ्यास किया।
सम्मेलन के तीसरे दिन का समापन यूथ पार्लियामेंट के साथ हुआ, जिसमें चिकित्सा से जुड़े ज्वलंत विषयों—जैसे यूथेनेशिया (इच्छा मृत्यु)—पर गहन चर्चा की गई। इस सत्र के अंत में इस विषय पर एक प्रस्ताव पास किया गया।
मेडनोवा की अध्यक्ष डॉ नेहा सिंह ने बताया कि मेडनोवा 2025 विद्यार्थियों को न केवल चिकित्सकीय कौशलों में दक्ष बनाने का मंच प्रदान कर रहा है बल्कि उन्हें नैतिक सामाजिक और संवेदनशील विषयों पर भी सोचने व संवाद करने की प्रेरणा दे रहा है।
उपरोक्त सम्मेलन मेंमेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य एम बी बी एस पाठ्यक्रम के विद्यार्थीगण आदि उपस्थित रहे।