शोभित विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको (यूएसए) के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत
मेरठ, दिनांक: शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ में आज अमेरिका के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के एक विशिष्ट प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत किया गया। यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक आयोजन दोनों संस्थानों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग, अनुसंधान साझेदारी एवं अकादमिक उत्कृष्टता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक निर्णायक कदम सिद्ध हुआ है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य थे:
डॉ. विलियम एल. गैन्नन, पीएच.डी., रिसर्च प्रोफेसर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स एवं ग्रेजुएट स्टडीज़)
मिस मैडलिन पेनिंगटन, सुपरवाइज़र, रिक्रूटमेंट एवं एडमिशन, एंडरसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
श्री माइकल वोगरल, निदेशक, अंतरराष्ट्रीय प्रवेश एवं रिक्रूटमेंट
श्री आशीष राय, वरिष्ठ प्रबंधक, अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय साझेदारियाँ
इस उच्चस्तरीय मुलाकात के दौरान संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, छात्र एवं संकाय विनिमय कार्यक्रमों, साझा अकादमिक पहलों, तथा क्षमता-विकास अभियानों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, बिजनेस, टेक्नोलॉजी एवं कंप्यूटर साइंस जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्रों में संयुक्त रूप से नवाचार आधारित शैक्षणिक कार्यक्रमों के विकास पर विशेष बल दिया गया।
शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. के. त्यागी ने प्रतिनिधिमंडल का हार्दिक स्वागत करते हुए इस मुलाकात को भारत-अमेरिका के बीच उच्च शिक्षा क्षेत्र में सहयोग के नए युग की शुरुआत बताया।
कार्यक्रम के दौरान डीन अकादमी डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार डबास, विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता एवं निदेशकगण भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ भी संवाद किया, जहाँ उन्होंने छात्रों को वैश्विक शिक्षा प्रणाली, करियर की संभावनाओं और नवाचार के अवसरों के बारे में प्रेरणादायक विचार साझा किए। यह संवाद विद्यार्थियों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण समझने का अमूल्य अवसर रहा।
यह आयोजन शोभित विश्वविद्यालय की वैश्विक स्तर पर उभरती पहचान, गुणवत्ता-आधारित शिक्षण दृष्टिकोण और नवाचार को समर्पित प्रतिबद्धता का प्रतीक है।