सरधना में स्वकर प्रणाली के विरोध में नगर पालिका पर जोरदार प्रदर्शन, हरीयाली संरक्षण ट्रस्ट का समर्थन
रिपोर्ट, सनमित जमीदार
सरधना नगर पालिका परिषद द्वारा नगरवासियों पर लगाए गए नए सुविधा शुल्क और टैक्स में भारी वृद्धि के खिलाफ स्वकर प्रणाली के नाम से नगर पालिका कार्यालय पर जोरदार धरना दिया गया। सभासदों के साथ हरीयाली संरक्षण ट्रस्ट ने भी इस विरोध में बढ़-चढ़कर भाग लिया और जनता की आवाज को बुलंद किया।
धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने इंकलाब जिंदाबाद तानाशाही नहीं चलेगी काला कानून वापस लो तुगलकी फरमान रद्द करो भ्रष्टाचार बंद करो पहले सुविधा दो, तब सुविधा की बात करो टैक्स रद्द करो हठधर्मिता छोड़ो, जनहित की सोचो जैसे नारों से माहौल को संघर्षमय बना दिया।
हरीयाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रेहान भाई ने कहा कि नगर पालिका द्वारा लगाए गए टैक्स पूरी तरह से अन्यायपूर्ण हैं और जनता इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा जोर-जुल्म की टक्कर पर, संघर्ष हमारा नारा है,
जो हक छीनने आएगा, वो सबसे हारा है उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द से जल्द यह फैसला वापस नहीं लिया, तो यह विरोध प्रदर्शन और तेज होगा।
एडवोकेट जियाउर रहमान ने कहा कि इस फैसले में पारदर्शिता की कमी है और यदि इसे जल्द वापस नहीं लिया गया, तो कानूनी रूप से भी चुनौती दी जा सकती है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जनता की मांगों को गंभीरता से लिया जाए और इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए।
शिक्षक दीपक शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बिना किसी ठोस योजना के इस तरह टैक्स बढ़ाना गलत है। उन्होंने कहा कि जब तक जनता को उचित सुविधाएं नहीं दी जातीं, तब तक इस प्रकार के कर को न्यायसंगत नहीं कहा जा सकता।
डॉ. सोहनवीर सिंह ने नगर पालिका के इस निर्णय को जनविरोधी बताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का नया कर लगाने से पहले नगरवासियों की जरूरतों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने के बजाय उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
ज़ीशान कुरैशी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि जब तक नगरवासियों को पूरी सुविधाएं नहीं दी जातीं, तब तक किसी भी प्रकार के नए टैक्स को लागू करना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पहले सफाई, पानी, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं सुधारें, फिर जनता से टैक्स की बात करें।
हरीयाली संरक्षण ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे और उन्होंने नगर पालिका के इस निर्णय का कड़ा विरोध करते हुए जनता के हित में फैसले लेने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका प्रशासन को साफ शब्दों में कहा कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह आंदोलन और व्यापक होगा। सभी ने एक स्वर में मांग की कि नगर पालिका तुरंत इस निर्णय को वापस ले, अन्यथा विरोध प्रदर्शन और उग्र किया जाएगा।