रमजान के मुबारक माह में विधुत आपर्ति एवं जलापूर्ति सूचारू करने की मांग

रमजान के मुबारक माह में विधुत आपर्ति एवं जलापूर्ति सूचारू करने की मांग

मवाना। राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव युसूफ कुरैशी के नेतृत्व में मुकददस रमजान माह में विधुत आपूिर्त, जलाआपूर्ति सुचारू करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी प्रतिश्रा सिंह को ज्ञापन सौपा।
राजद कार्यकर्ताओं ने सौपे गये ज्ञापन में कहा कि रमजान का मुकददस माह 2 मार्च 2025 से शुरू होने की संभावना है। रमजान माह के दौरान सहरी में सुबह 2 बजे से लेकर छह बजे तक एवं शाम में अफतार के समय शाम 5 बजे से लेकर रात्रि में 11 बजे तक विधुत की सुचारू रूप से आपूर्ति पूरे तहसील क्षेत्र में होनी चाहिए। रमजान माह के दौरान तहसील क्षेत्र के किठौर, बहसूमा, परिक्षितगढ, हस्तिनापुर, रामराज, फलावदा, शाहजहांपुर आदि कस्बों में मस्जिदों तथा मदरसों के आसपास में सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए कली चूना भी डलना चाहिए है। मवाना नगर जिसमें एक लाख से अधिक की आबादी है। इसमें सफाई व्यवस्था की अधिक आवश्यकता है और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया जाये कि नगर से कूडा करकट को हटाया जाये ओर सफाई व्यवस्था सुचारू की जायेगी। नगर क्षेत्र में जो विधुत पोल नगर पालिका द्वारा जनरेटर से संचालित है। इन विधुत पोलों पर लगी लाइट कभी-कभी खराब हो जाते है। ऐसे विधुत पोलों की लाईटों को तुरंत ठीक कराया जाये। नगर में कई स्थानों पर विधुत पोल एवं उनके तार जर्जर हालत में है, उन्हे तुरंत बदला जाये तथा विधुत आपूर्ति बंद होने पर तुरन्त ठीक करायी जाये। मवाना नगर में जलापूर्ति बिलकुल खराब आ रहा है और उक्त पानी को पीने से मवाना नगर में काफी लोग बीमार हो रहे है।
मवाना नगर में जल निगम द्वारा जो पाईप लाईन बिछायी जा रही है जिसके लिए सडको को खोदा जा रहा है उन सडको की मरम्मत नहीं की जा रही है जिसके कारण नगारिकों को परेशानी हो रही है और कई लोगों के उक्त सडकों पर गिरने से पैर एवं हाथ टूट गये है। रात्रि में मस्जिदों आदि के पास में पुलिस को निर्देश दिये जाये कि उक्त स्थानों पर पुलिस गश्त किया जाये, जिससे असमाजिक तत्व सक्रिय ना रहे। अफतार एवं सहरी के समय में पानी की सुचारू रूप से व्यवस्था की जाये और जिन स्थानों पर नगर पालिका का पानी नहीं जाता है, उन स्थानों पर पालिका पानी के टैंकर की व्यवस्था करे। ज्ञापन में राजद ने कहा कि उक्त सभी समस्याओं का अति शीघ्र समाधान किया जाये, अन्यथा राजद कार्यकर्ता आन्दोलात्मक कदम पर बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर राजद नेता युसूफ कुरैशी, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जाटव, किसान सेल की जिलाध्यक्ष नावेद बब्लू, फैज आलम अतर अहमद सिद्दीकी एडवोकेट मोहम्मद दाऊद अधिवक्ता नईम राणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *