भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की

मेरठ।देश और दुनिया में 28 जुलाई का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है। और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं।वह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे। 45 वर्ष उनके बीत चुके हैं। जिसको लेकर लोकदल पार्टी के नेताओं ने उन्हें याद करते हुए मेरठ के चौधरी चरण सिंह पार्क में स्थित बनी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया अपनी खुशी जाहिर की ,और चलते रहागीरों को इसी अवसर पर लड्डू का वितरण किया।

इस मौके पर लोकदल पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता प्रतीक जैन ने कहा कि जब चौधरी चरण सिंह ने प्रधानमंत्री की शपथ ली थी ।और वह प्रधानमंत्री बने थे ।उसके बाद उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया ।किसानों के हक की लड़ाई लड़ी और किसने की हर संभव मदद की। आज भी उनके कार्यकाल में किए गए कार्य को किसान और युवा याद करते हैं ।तभी तो आज भी किसानों के दिल में चौधरी चरण सिंह बसते हैं।और किसानो के मसीहा कहलाते हैं। इस मौके पर लोकदल पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता प्रतीक जैन, महानगर अध्यक्ष नईम सागर, मोबिन,नाजिम, अशोक खोकर, इमरान कुरेशी इमरान कुरैशी ,और डीपी सिंह कानून गो आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *