संजय गुप्ता काशी- बनारस लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चूका है। अंतिम चरण में वाराणसी में भी चुनाव होना है। देश की सबसे हाई प्रोफाइल मानी जाने वाली सीट वाराणसी पर सभी की निगाहें टिकी है। ऐसे में तमाम अधिकारीयों व सामाजिक संस्थाओं के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में वाराणसी की दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्था की ओर से मंगलवार को मैदागिन स्थित कंपनी बाग़ के प्रांगण में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में खास बात ये रही जहाँ इसमें एक-तरफ चारों धर्म के धर्मगुरुओं ने काशी की जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया वहीं दूसरी-तरफ संस्था के बच्चों ने जिला निर्वाचन अधिकारी के मुखौटे को लगाकर मतदान करने के कई विकल्पों से लोगों को जागरूक किया।
मुस्लिम धर्म के धर्मगुरु मुफ़्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, हिन्दू धर्मगुरु यमुनेश्वर आश्रम के पीठाधीश्वर महंत एवं पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अनुयाई वैभव गिरी और सिक्ख समाज से नीचीबाग गुरुद्वारा के धर्मगुरु धर्मवीर सिंह ने शिरकत किया। वहीं इसाई धर्म के धर्मगुरु फादर फ्लिप ने वर्चुअली रूप में शामिल होकर कार्यक्रम का हिस्सा बने।
आपको बताते चलें कि दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्था की ओर से आयोजित इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता रैली के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान, शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। हस्ताक्षर अभियान में सभी धर्म गुरुओं के साथ अन्य लोगों ने अपने-अपने हस्ताक्षर बैनर पर करके लोगों को प्रेरित किया। वहीं मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने मौजूदा सभी लोगों को एक जून को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाया।
सभी लोग इस मतदाता जागरूकता रैली में अपने हाथों में अभी बार शत-प्रतिशत मतदान, छोड़ो ये धर्मवाद आओ करें मतदान, वोट अपना अधिकार है, जाओ और वोट करो, मैं आधार हूँ, मैं पार्सपोर्ट हूँ जैसे स्लोगन के तख्ते लिए चल रहे थे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोषी शुक्ला और संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजेश सिंह ने सभी धर्म गुरुओं का अंगवस्त्रम, माल्यापर्ण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। वहीं कार्यक्रम में आने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मुस्लिम धर्म के धर्मगुरु मुफ़्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि पहले जून को मतदान होने वाला है। यह चुनाव का आखिरी चरण है। यहां पर मतदान सौ फीसदी हो। इसके लिए मतदान में सभी लोग भाग ले।
वहीं हिन्दू धर्म के पीठाधीश्वर वैभव गिरी ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि हमें मतदान के दिन अपने-अपने घरों से निकाल कर मतदान करना है। ताकि शत प्रतिशत वोट पड़े। इसमें हमें धूप और लू की भी परवाह नहीं करनी है।
इसके आलावा सिक्ख समाज के धर्मगुरु धर्मवीर सिंह ने भी सभी से शत-प्रतिशत वोट करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घर से निकलकर कर मदतान करें और जो छुट गया हो उसे भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
वहीं संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने कहा कि इस मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से हमलोगों ने धर्म व जाति को पीछे छोड़ एकसाथ मिलकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वो अपने-अपने घर से निकलकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्यरूप से दीपू शुक्ला,स्वेता श्रीवास्तव, सोनी चौहान,प्रज्ञा श्रीवास्तव, रुपा जयसवाल, श्रीकांत जी इत्यादि लोग मौजूद रहे।