शोभित विश्वविद्यालय के नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के एमबीए प्रथम वर्ष के सभी छात्रों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में विभिन्न स्पेशलाइजेशन में इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ है। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के सीनियर कॉर्पोरेट रिलेशन निदेशक देवेन्द्र नारायन द्वारा सभी छात्रों को इंटर्नशिप सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह सफलता आपके समर्पण एवं एवं मेहनत का परिणाम है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों में इंटर्नशिप के माध्यम से आप व्यावसायिक दुनिया में अपने कदम मजबूती से रख सकेंगे जो आगे का आपका मार्ग प्रशस्त करेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर विनोद कुमार त्यागी ने भी इस उपलब्धि पर सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रबंधन विभाग को इस सफलता श्रेय दिया। नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के निदेशक प्रोफेसर डॉ. राजुल दत्त ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों में इंटर्नशिप के माध्यम से छात्र व्यावसायिक क्षेत्र को और नजदीक से जान पाएंगे।
डॉ. अभिषेक डबास ने बताया कि छात्रों का चयन कंपनी के पदाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण चरणों के बाद किया गया। इस अवसर पर डॉ. नेहा यजुर्वेदी, और डॉ. अंशु चौधरी, डॉ प्रीती गर्ग, एवं छात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।