पूर्व चेयरमैन नय्यर आलम के आवास पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
मेरठ/फलावदा (जनता मेल)
पूर्व चेयरमैन नय्यर आलम के नेतृत्व में उनके आवास पर भारतीय चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा
रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए पूर्व चेयरमैन नय्यर आलम व भारतीय चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र सौंपे। डॉ०एस०के० वर्मा ने रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे मे सभी को बताया कि उन्होंने कहा कि 90 दिन के अंदर रक्तदान करते रहना चाहिए इससे इंसान मधुमेह ब्लड प्रेशर व त्वचा व अन्य गंभीर बीमारियों से बचा रहता है। इस मौके पर भारतीय चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम डॉ० अमित निर्मल आदिल आरिब आकाश अंकित व फ़िरोज़ आलम क़ुरैशी सरदार आलम क़ुरैशी बशर आलम फरहान क़ुरैशी परवेज़ आलम नवेद सुहैल शाहआलम आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट मोहम्मद सलीम कुरैशी