स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टिट्यूशनल स्टडीज के छात्रों द्वारा ‘ लैंगिक नुक्कड़ नाटक का आयोजन

स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टिट्यूशनल स्टडीज के छात्रों द्वारा ‘ लैंगिक असमानता जैसे ज्वलंत विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक का शीर्षक ‘दो कोड़ी’ और ‘नई उड़ान’ था। जिसमे छात्रों ने समाज में फैली लैंगिक असमानता समबन्धी कुरीतियों पर प्रकाश डाला। इन नाटकों के माध्यम से छात्रों ने समाज में लड़कियों और महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार पर प्रकाश डाला और उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया। ‘दो कोड़ी’ नाटक का निर्देशन एलएल.बी. द्वितय वर्ष की छात्रा मिस तनीशा साहू और ‘नई उड़ान’ नाटक बी.बी.ए.एलएल.बी. की प्रथम वर्ष की छात्रा मिस नीलाक्षी त्यागी और बी.एस.सी.(ए.जी.) के छात्र श्लोक पांडेय द्वारा किया गया। इन नुक्कड़ नाटकों में ‘दो कोड़ी’ टीम की तरफ से रूबी, नीरव , गार्गी , दीक्षा,सृष्टि, आकांक्षा,बादल, सूरज, और हार्दिकने भाग लिया तथा ‘नई उड़ान’ टीम की तरफ से निशु कुमारी, सोनल, वीथिका गोयल, माहि जैन आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक अस्टिस्टैंट प्रोफेसर पवन कुमार, डॉ, पल्लवी जैन, और डॉ अनीता राठौर रहें। कार्यक्रम के अंत में शोभित यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रो डॉ जयानंद ने कहा कि समाज में फैली लड़कियों के विरुद्ध लैंगिक असमानता को शिक्षा के माध्यम से खुद युवा वर्ग ही समाप्त कर सकता। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गणेश भरद्वाज, डीन प्रो डॉ वी. के. त्यागी, डॉ अभिषेक डबास, डॉ कुलदीप कुमार, प्रो विजय महेश्वरी एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *