राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर शोभित में शिविर

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टिट्यूशनल स्टडीज, शोभित यूनिवर्सिटी, मेरठ के विधिक सहायता केंद्र द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ के सौजन्य से ग्राम दुल्हेरा चौहान में विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।। शिविर के माध्यम से ग्राम वासियो को उनके विधिक अधिकारो की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरन विभाग के बी.ए.एल. एल. बी. के अंतिम वर्ष के छात्र शुभोध कुमार और प्रथम वर्ष के छात्र अमर कुमार ने ग्रामवासियो को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टिट्यूशनल स्टडीज के निर्देशक श्री प्रमोद कुमार गोयल जी ने विधिक सेवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जन सामान्य को उनके विभिन्न अधिकारों की जानकारी प्रदान की। विधिक सहायता केंद्र के समन्यक असिस्टेंट प्रोफेसर पवन कुमार ने निशुल्क विधिक सहायता केन्द्र के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यकर्म का संचलन बी.ए. (गवर्नमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन) प्रथम की छात्रा विथिका गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुलदीप कुमार द्वारा धन्याद प्रस्तव देकर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्री बाल किशोर चौहान जी रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रांताप कुमार दास, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पल्लवी जैन का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *