आज के समय में नफरत फैलाने वाले भाषण आलोचनाओं की राजनीति ईर्ष्या द्वेष की जड़ें बहुत मजबूत हो चली हैं।
इन बुराइयों का अंधेरा इतना घना है कि खुशहाली प्रेम और विकसित समाज का निर्माण बस एक कल्पना सा लगता है ।
साथियों फिर भी महात्मा गांधी शहीद भगत सिंह और चौधरी चरण सिंह जी के देश में कुछ असंभव हो इस पर मन विश्वास नहीं करता ।
कहीं ना कहीं मन के किसी कोने में ऐसा महसूस होता है की यदि अपनो को मुहोब्बत अधिकार और दिल से आवाज लगाई जाए तो आज भी इतना अशफाक उल्ला खान और भगत सिंह तो सबके मन में जिंदा जरूर होगा की नफरतों की इन दुकानों पर मिलकर ताला जड़ दें ।
साथियों ऐसी ही एक उम्मीद की लो जलाकर मुहोब्बत और भाईचारे को दिल में सजाकर अपनो को आवाज लगाने 16 नवंबर 2023 को आपके कुछ अपने निकलेंगे ।
इस देश की मिट्टी की तासीर पर इतने यकीन के साथ निकलेंगे की ये मुहोब्बत का काफिला नफरतों की हर जंजीर को तोड़ेगा और चमन में सिर्फ भाईचारे के फूल गुलशन होंगे ।
भाईचारा जनसंपर्क यात्रा
में शामिल होने का ये न्योता स्वीकार कीजिए ।
साथियों यह यात्रा कितनी विधानसभाओं से होकर गुजरेगी कितने दिनों की होगी इसका पूरा समय और तिथिवत विवरण जल्दी ही भेजा जाएगा ।
यात्रा को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए आप सब के सहयोग और प्रयासों की आवश्यकता है संचालन समिति में जिम्मेदारी निभाने के लिए और अपना नाम देने के लिए जल्दी ही आप अपना नाम आगे बढ़ाएंगे ऐसी आशा और विश्वास के साथ जय हिंद जय भारत।
राष्ट्रीय सचिव
राष्ट्रीय लोकदल
