शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

आज, शोभित विश्वविद्यालय के नाइस स्कूल आफ बिजनेस स्टडीज एवं स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने संयुक्त रूप से सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ में अयोजित अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण किया। जहा पर छात्रों को विभिन्न कृषि कंपनियों को देखने एवं उनसे संवाद करने और विभिन्न विषयों के वैज्ञानिकों से मिलने का अवसर मिला। यह अनुभव-अधिगम संबंधित क्षेत्रों में उनके ज्ञान को बढ़ाने का उद्देश्य रखता है, जैसे कि कृषि प्रथाएँ, तकनीक, और नवाचार। इस यात्रा से छात्रों के दृष्टिकोण को सुरक्षित कृषि, कृषि व्यापार, और कृषि क्षेत्र में नवीनतम प्रवृत्तियों को जाने का अवसर मिला। इस भ्रमण के दौरान छात्रों को उद्योग विशेषज्ञों के साथ नेटवर्किंग करने का अवसर मिला। जिससे कक्षा के ज्ञान और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग के बीच एक व्यावसायिक कनेक्शन को बढ़ावा मिलता है। किसान मेले के अंदर छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों से भी चर्चा की एवं उनसे कृषि के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में जाना।

इस यात्रा को सफल बनाने में नाइस स्कूल आफ बिजनेस स्टडीज विभाग के निदेशक डॉ राजुल दत्त, कृषि विभाग के निदेशक प्रो डॉ सहदेव सिंह, डॉ अभिषेक डबास, डॉ नेहा यजुर्वेदी, डॉ सोनम आर्य, अंजलि तोमर, डॉ मनोज एवं आशीष त्यागी, डॉ प्रीति गर्ग तथा कृषि तथा मैनेजमेंट विभाग के छात्रों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *