मेरठ , शास्त्री नगर में नये के. ब्लॉक के न्यू शिव मार्केट व्यापार संघ द्वारा मां दुर्गा जी के नवरात्रों की पूर्व संध्या पर मां दुर्गा जी के जागरण का भव्य आयोजन किया गया ।
जिसमें मेरठ-हापुड़ लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल जी ने माता के दरबार में उपस्थिति दर्ज करा कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने भी माता के दरबार में हाजिरी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर दोनों गणमान्य नेताओं को व्यापार संघ एवं भाजपा के जुझारू नेता श्री संजीव तेवतिया एवं की प्रिंटिंग प्रेस के संचालक संदीप ज्वेलर्स के व्यापारी नेता जय भगवान गोयल द्वारा माता शेरावाली की प्रतिमा भेंट कर और चुन्नी पहना कर उनको सम्मानित किया गया। उक्त मां दुर्गा के जागरण में रात भर अच्छे-अच्छे गायको ने अपने मंत्र मुक्त कर देने वाले भजनों से भक्तों को सराबोर कर दिया दिन में प्रमुख रूप से हापुड़ से आए भजन गायक श्री भोजराज प्रजापति ने साड़ी पहनकर स्त्री के भेष में एक से एक लाजवाब भजन गाकर माता बहनों को सोचने पर मजबूर कर दिया उनके एक आकर्षक को देखकर सभी पूरी रात जय माता दी जय माता दी के जय कार्य लगती रही और क्षेत्र के लोगों ने पूरी रात माता का गुणगान कर धर्म पुण्य लाभ उठाया।
इस अवसर पर न्यू शिव मार्केट के सभी पदाधिकारी समिति के कार्यकारिणी सदस्य और भारी संख्या में सभी दुकानदार व्यापारी और क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में लोगों की उपस्थिति और माता के जागरण की भव्यता लिए बानगी देखते ही बनती थी
