राष्ट्रीय लोकदल जनपद मेरठ द्वारा आज अपनी जिला स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महासचिव संगठन व पूर्व विधायक दिलनवाज खान रहे। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सिवालखास गुलाम मोहम्मद पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ मेराजुद्दीन प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल सामाजिक न्याय मंच संगीता दोहरे आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र जानी एडवोकेट ने की तथा संचालन राष्ट्रीय सचिव डॉ राजकुमार सांगवान ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा नवनियुक्त कार्यकारणी के पदाधिकारी को मनोनयन पत्र का वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से कुलवंत सोलंकी कलवा कुरेशी हरेंद्र प्रधान श्रीकांत हरित को जिला उपाध्यक्ष व शबाब आलम उर्फ़ शब्बू को जिला महासचिव बनाया गया तथा अशोक चौधरी को जिला कार्यालय प्रभारी का मनोनयन पत्र दिया गया। वहीं 21 सचिव के साथ-साथ नीटू ढ़ढ़रा को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक सिवालखास गुलाम मोहम्मद ने कहा है कि सभी जिला कार्यकारिणी को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई और उम्मीद करते हैं कि जनपद मेरठ के अंदर संपूर्ण जिला कमेटी मजबूती के साथ कार्य करेगी और चौधरी जयंत सिंह के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेगी
पूर्व सिंचाई मंत्री डॉक्टर मेराजुद्दीन ने कहा है कि आने वाला समय राष्ट्रीय लोकदल का है और 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल अपना परचम लहराएगा।
प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल सामाजिक न्याय मंच संगीता दोहरे ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकदल सामाजिक न्याय की बात करता है भाईचारे की बात करता है और चौधरी जयंत सिंह इसी भाईचारे की अलख को गांव गांव जगाने का कार्य कर रहे हैं।
सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र खजूरी ने कहा है कि चौधरी जयंत सिंह प्रत्येक समाज का ख्याल रखते हैं खास तौर से दलित समाज को राष्ट्रीय लोकदल का साथ देना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र जानी ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकदल ही एकमात्र किसान मजदूर बेरोजगार दलित अल्पसंख्यकों का विकल्प है और आने वाले 2024 में राष्ट्रीय लोकदल एक मुख्य पार्टी बनकर इस देश और प्रदेश के अंदर उभरने का कार्य करेगी।
पूर्व क्षेत्रीय महासचिव रणबीर दहिया ने कहा है कि लोकदल ने हमेशा से भाईचारा बनाने का प्रयास किया है और उसी में वह सफल भी हुई और आगे भी राष्ट्रीय लोकदल भाईचारा बनाने में की जान से जुटने का कार्य करेगी
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिल नवाज खान क्षेत्रीय महासचिव संगठन ने अपने संबोधन में कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत करीब है और सभी को मजबूती के साथ राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करना है और गांव-गांव जाकर सेक्टर कमेटी तथा बूथ कमेटियों का गठन करना है इसीलिए प्रत्येक पदाधिकारी की यह जिम्मेदारी है कि वह ब्लॉक स्तर पर गांव स्तर पर अपनी-अपनी जिम्मेदारियां को तय करें और जिला अध्यक्ष को निर्देशित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जल्द से जल्द प्रत्येक पदाधिकारी की ड्यूटी तय करके सेक्टर स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे ताकि आने वाले समय में वोट डालते हुए राष्ट्रीय लोकदल के किसी भी पदाधिकारी को कोई समस्या का सामना न करना पड़े तथा कार्यकर्ता मजबूत होकर राष्ट्रीय लोकदल को मजबूती के साथ वोट डालने का कार्य करे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक व क्षेत्रीय महासचिव संगठन दिलनवाज खान विधायक सिवाल खास गुलाम मोहम्मद मुकेश जैन पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ मेराजुद्दीन सुरेंद्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल सामाजिक न्याय मंच संगीता दोहरे राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर राजकुमार सांगवान आतिर रिज़वी नरेंद्र खजूरी रणबीर दहिया राजेंद्र जानी ऐनुद्दीन शाह प्रतीक जैन सुभाष प्रमुख संजय पनवाड़ी सोहराब गयासचौधरी रतन सिंह अजीत बना सदस्य जिला पंचायत प्रताप लोहिया सदस्य जिला पंचायत वकील सैफी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ डॉक्टर इक़बाल मलिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
