सर्विलांस सेल जनपद मेरठ द्वारा 101 गुमशुदा मोबाईल बरामद (कीमत लगभग 21 लाख रूपयें
मेरठ पुलिस कार्यालय, क्राईम ब्रांच, सर्विलांस सेल एवं थानों पर प्राप्त होने वाले मोबाइल फ़ोन गुम हो जाने संबंधी प्रार्थना पत्रों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय द्वारा सर्विलांस सेल को इन खोए हुए मोबाइल फ़ोन को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त के क्रम में सर्विलांस सेल मेरठ द्वारा अपने प्रयासों से जनपद मेरठ एवं अन्य जनपदों से विभिन्न कंपनियों के कुल 101 मोबाइल फ़ोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की, जिन्हें आज दिनांक 28.09.2023 को उनके वास्तविक धारकों/स्वामियों को प्रदान किया गया। अपने खोए हुए मोबाइल फ़ोन फिर से प्राप्त होने पर नागरिकों को हर्ष की अनुभूति हुई तथा उन्होंने मेरठ पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
*बरामदगी का विवरणः-*
*101 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन कीमत लगभग 21 लाख रूपये के बरामद।*
1. रियलमी कम्पनी 24 मोबाईल फोन
2. रेडमी कम्पनी 09 मोबाईल फोन
3. ओपो कम्पनी 23 मोबाईल फोन
4. वीवो कम्पनी 17 मोबाईल फोन
5. सेमसंग कम्पनी 13 मोबाईल फोन
6. आईटेल कम्पनी 02 मोबाईल फोन
7. टेक्नो कम्पनी 01 मोबाईल फोन
8. मोटोरोला कम्पनी 01 मोबाईल फोन
9. एमआई कम्पनी 05 मोबाईल फोन
10.वनप्लस कम्पनी 05 मोबाईल फोन ।
11.माईक्रोमेक्स कम्पनी 01 मोबाईल फोन
*जनपद जहाँ से मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए*
1. गाजियाबाद
2. गौतमबुद्वनगर
3. मुजफ्फरनगर
4. शामली
5. बुलन्दशहर
6. ऐटा
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. है0का0 शहनवाज राणा
2. है0का0 ब्रहमजीत सिंहं
3. है0का0 नरेन्द्र नागर
4. है0का0 अवतार सिंह
5. है0का0 अमित कुमार
6. है0का0 राहुल कुमार
7. है0का0 खुर्शीद आलम
8. म0है0का0 अंजू चौहान
9. का0 संतरपाल सिंह
10. का0 मनवीर यादव
11. का0 अरविन्द सिरोही
12. का0 राहुल कुमार
13. का0 सोनू तेवतिया
